मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर छोटी सी गलती कैसे बन गई 13 लोगों की मौत की वजह, सामने आई हादसे की साइड स्टोरी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे ने पूरे देश को हिला दिया. 13 मौतों और दर्जनों घायलों के बाद अब हादसे की साइड स्टोरी सामने आई है, जिसमें एक छोटी सी कार टक्कर और झगड़ा आग की भीषण त्रासदी में बदल गया.

Mathura Accident News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को हुए एक भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा घने कोहरे के चलते सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ. हादसे में 8 बसें और 3 कारें की टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद सभी गाड़ियों में आग लग गई. इस हादसे में 70 लोग घायल हो गए थे. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अब इस हादसे को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे की शुरूआत एक कार की टक्कर के बाद हुए झगड़े से हुई थी और इसके बाद देखते ही देखते कई कारें आग का गाेल बन गई.
हादसे की साइड स्टोरी आई सामने
दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 127 पर घना कोहरा छाया हुआ था. यहीं वजह है कि एक्सप्रेस-वे पर विजिबिलिटी काफी लो थी. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सुबह सबसे पहले लगभग पौने चार बचे एक अर्टिगा कार और स्विफ्ट डिजायर कार की टक्कर हुई. हादसे के बाद दोनों कार में सवार लोग झगड़ने लगे. इस बीच तीसरी कार ब्रेजा पीछे से आकर इसमें टकरा गई. इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. घायल लोग जान बचाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने ब्रेजा कार को टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगते ही तीनों कारें कई मीटर तक रगड़ती हुई आगे बढ़ी. इसी रगड़ की वजह से ब्रेजा की पेट्रोल टंकी से चिंगारी निकली और फिर देखते ही देखते कार आग का गाेला बन गई. इस वहां लपटे निकलने लगी.
यहां देखें घटना का वीडियो
यात्रियों के बीच मची चीख पुकार
इस दौरान एक के बाद एक कारें और बसें इन वाहनों से टकरा रहें थे. वहीं आग लगने से वाहन जल रहे थे. इसमें लोग भी जिंदा जलने लगे. इससे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. लेकिन भीषण लपटों के कारण किसी को बस से निकालने का मौका नही. इससे कई लाेग हादसे में जिंदा जल गए. हादसे के करीब एक घंटे बाद पहुंचे रेस्क्यू टीम ने बचाव शुरू किया और हादसे में क्षति-विक्षत को शवों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, घायलों और मामूली रूप से झुलसे लाेगों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
यह भी पढ़ें...
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, हादसे के बाद आग लगने के कारण एक रोडवेज बस, 7 डबल डेकर बसें और ब्रेजा कार आग का गोल बन गए. एक्सप्रेस-वे पर ये आग करीब कई मीटर तक फैल गई. इस दौरान जो भी इसकी चपेट में आया वो जलकर राख हो गया.
ये भी पढ़ें: कोहरा बना मौत का कारण! यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में 13 की मौत, चश्मदीद ने सुनाई हादसे खौफनाक कहानी










