Gold Silver Price Update: सोना 1100 रुपए तो चांदी 1500 रुपए तक टूटी, जानिए आज का लेटेस्ट रेट

साल 2025 के आखिरी महीने में सोना-चांदी ने नया कीर्तिमान रच दिया है. सोना 1.33 लाख और चांदी 1.95 लाख रुपए के पार पहुंच चुकी है. मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में नरमी देखी गई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो सोना अभी और उछलेगा. चांदी भी 2 लाख के आंकड़े को पार करेगी.

NewsTak
सोने-चांदी के भाव में आई नरमी.
social share
google news

साल 2025 के अंत में सोने-चांदी के भाव फिर आसमान छूने लगे हैं. सोने और चांदी ने फिर एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. सोना अपने हाइएस्ट प्राइस 1 लाख 33 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया और चांदी 1 लाख 95 हजार रुपए से भी ज्यादा महंगी होगा नया रिकॉर्ड बना चुकी है. मंगलवार को दोपहर 12 बजे IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) द्वारा जारी रेट के मुताबिक सोमवार के भाव के मुकाबले में सोने में 1100 रुपए तो चांदी में 1500 रुपए तक की नरमी देखी गई है. 

सोने-चांदी के लिए साल 2025 ऐतिहासिक रहा है. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि चांदी 1 लाख 90 हजार  के रिकॉर्ड रेट को क्रॉस कर जाएगी. वहीं सोना भी उम्मीद से कहीं आगे 1 लाख 33 हजार रुपए की दहलीज को लांघ चुका है. जौहरी बाजारों में चांदी हाजिर भाव में 2 लाख प्रति किलो के करीब बिक चुकी है. वहीं सोने की डील 1 लाख 37 हजार के पार तक हो चुकी है. शादियों के सीजन में लोगों की जेब खूब कटी है. पिछले साल के मुकाबले लोगों करीब-करीब दोगुना पैसा देकर ज्वैलरी लेनी पड़ी है. कई परिवारों को तो महंगाई को देखने हुए ज्वैलरी की संख्या काफी कम करनी पड़ी है. 

सोमवार शाम 5 बजे 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 133249 रुपए था जो मंगलवार दोपहर 12 बजे तक नरम होकर 132136 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 193417 रुपए प्रति किलो थी जो अब 191971 रुपए पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें आज सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

  • 24 कैरेट:132136 
  • 23 कैरेट:131607
  • 22 कैरेट:121037
  • 18 कैरेट:99102
  • 14 कैरेट: 77300

इस साल सोने-चांदी ने खरीदारों को खूब रूलाया

साल 2025 सोना-चांदी के लिए अब तक का ऐतिहासिक साल साबित हुआ है. इस साल चांदी दोगुने से ज्यादा महंगी हो चुकी है. चांदी 1,05,954 रुपए तक उछल चुकी है. वहीं सोना 55,974 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है. निवेशकों के लिए सोना-चांदी इसबार संजीवनी साबित हुआ है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच गोल्ड-सिल्वर ने ही उन्हें संभाले रखा है. 

पिछले 7 सालों में सोने-चांदी की चाल

साल सोना प्रति 10 ग्राम रेट चांदी प्रति किलो रेट सोने में उछाल चांदी में उछाल
2019 37,018 42,514 ------ -----
2020 48,723 59,283 11705 16769
2021 48,000 65,426 4731 -3435 (और सस्ता हो गया)
2022 52,731 61,991 7893 10252
2023 60,624 72,243 15,218 16,888
2024 75,842 89,131 --- ---

क्या कहते हैं एक्सपर्ट? 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने-चांदी के उछलते भाव में रुकावट नहीं आने वाली है. साल के अंत तक सोना 1 लाख 35 हजार और चांदी 2 लाख के आंकड़े को छू सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price today: सोने के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी ने भी बनाया नया कीर्तिमान, सोने की महंगाई पर कब लगेगी लगाम
 

    follow on google news