अपना राजस्थान मुख्य खबरें

पीएम मोदी के दौसा विजिट का बदला कार्यक्रम, अब इस दिन करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

फाइल फोटो: नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी के ट्वीटर से.

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौसा विजिट अब 4 फरवरी की बजाय 12 फरवरी को होगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इस दिन पीएम मोदी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा स्ट्रेच का उद्घाटन करेंगे.

स्क्रीन ग्रैब: नितिन गडकरी के ट्वीटर से.

इससे पहले पीएम मोदी 28 जनवरी को देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव के पर्व पर भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी पहुंचे और देवनारायण भगवान के दर्शन कर जनसभा को संबोधित किया. भीलवाड़ा के दौरे को राजनैतिक दृष्टि से देखा जा रहा था और माना जा रहा था कि गुर्जर बाहुल्य इलाकों में पैठ बनाने और देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा कर पीएम मोदी इस वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में हैं. हालांकि इस दौरे में पीएम मोदी ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की, जिसकी उम्मीद जताई जा रही थी.

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दौसा जिले के नांगल प्यारी वास में स्थित मीणा हाईकोर्ट में जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा कई दिनों से यह कोशिश कर रहे थे कि पीएम मोदी का प्रोग्राम मीणा हाईकोर्ट में जल्द से जल्द रखा जाए. बताया जा रहा है कि इसके लिए वे लगातार दिल्ली में संपर्क में थे.

पिछले विधानसभा चुनावों में पूर्वी राजस्थान से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था. हालांकि विधानसभा चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीणा हाईकोर्ट पहुंचे थे और जनसभा को संबोधित किया था, लेकिन उस वक्त दौसा में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी.

यह भी पढ़ें: गहलोत समर्थक विधायकों ने मर्जी से नहीं दिए थे इस्तीफे! सामने आए 81 नाम, जानें क्या है मामला

प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें बारिश के बीच अचानक गिरी बिजली तो जलने लगा खजूर का पेड़, Video वायरल विवाहिता युवती की हुई संदिग्ध अवस्था में मौत, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें पैदावार के बाद ऐसे निकाली जाती है अफीम, 1-1 डोडे पर रहती है किसान की नजर, देखें 100 कु्त्तों को रोजाना भोजन करवाती है बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह, देखें तस्वीरें यूं देसी अंदाज में नजर आए निर्मल चौधरी, वीडियो हुआ वायरल बारातियों की तरह जमकर झूमे मंत्री, खूब किया डांस, वीडियो वायरल राजस्थान में शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड नायाब तरीके से हो रही थी तस्करी, तरबूजों में छिपा रखा था नशे का ये सामान, देखें राजस्थान का हैरतअंगेज डांसर, शिल्पा शेट्टी भी साथ लगा चुकी है ठुमके, देखें बालोतरा के जिला बनने पर कांग्रेस विधायक की प्रतिज्ञा हुई पूरी, अब पहनेंगे जूता पेटीएम फाउंडर को भाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सफर, ऐसे की तारीफ, देखें