CBSE Result 2024 Toppers: Jaipur की रिया सहगल ने 12वीं में हासिल किए 99.40%, मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

CBSE Board 12th Result Riya Sehgal Marksheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को इंतजार की घड़ी खत्म करते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा (CBSE Class 10th and 12th result) की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए. इस बार फिर उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. जयपुर की रिया सहगल ने भी 99.40 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता और जिले का नाम रौशन किया है. रिया ने मार्कशीट (Topper Riya Sehgal Marksheet) में जो अंक हासिल किए हैं वो देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा.

जयपुर की रहने वाली रिया सहगल की माता का नाम ममता और पिता का नाम योगेश सहगल है. वह जयपुर के सांगानेर स्थित रावत पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. रिया ने 100 में से अंग्रेजी में 98 और भूगोल में 99 अंक हासिल किए हैं. इनके अलावा बाकी सभी विषयों में रिया ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.

 

 

यहां देखिए रिया सहगल की मार्कशीट

नीचे देखें रिया को किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले हैं:

  • अंग्रेजी: 98
  • इतिहास: 100
  • भूगोल: 99
  • इकोनॉमिक्स: 100
  • इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस: 100

रिया ने ऑल इंडिया के टॉप रैंकर्स में बनाई जगह

रावत स्कूल की रिया ने कुल 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं.  इस हिसाब से उनकी 99.40% बनी है. रिया ने 99.40% अंक प्राप्त करके संपूर्ण भारत के टॉप रैंकर्स में स्थान प्राप्त किया है. रावत पब्लिक स्कूल के साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज के 30 से अधिक बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 51 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक हासिल किए. रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत ने छात्रा रिया सहगल और सफल होने वाले अन्य छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: CBSE Result 2024 Toppers: 12वीं में 99.60% लाने वाले सीकर के अभय शर्मा की मार्कशीट देख चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT