CBSE Result 2024 Toppers: 12th में अभय शर्मा ने 5 में से 3 विषयों में पाया फुल मॉर्क्स, चौंकाने वाला मार्कशीट आया सामने

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

CBSE Board 12th result 2024: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट (CBSE Class 10th & 12th Rajasthan Topper 2024) घोषित होने के बाद राजस्थान के सीकर के अभय शर्मा की मार्कशीट तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल अभय शर्मा ने 3 विषयों में फुल मार्क्स पाने के साथ बाकी 2 विषयों में 100 में से 95 प्लस नंबर हासिल किए हैं. इस तरह अभय शर्मा ने 99.40 फीसदी अंक हासिल किया है. 

इसी संस्थान की छात्रा अपूर्वा ने  99.40 फीसदी अंक हासिल किया है. प्रिंस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के 6 स्टूडेंट ने 99% से ज्यादा मार्क्स और 24 छात्र-छात्राओं ने 98% से अधिक अंक हासिल किए हैं. 

इस मौके पर  अभय शर्मा ने बताया कि मुझे आज खुद पर और अपनी फैमिली पर बहुत ही नाज है. अभय ने सक्सेज की सबसे बड़ी वजह बताई सही समय में सही हाथों में होना. उन्होंने कहा कि सही समय में सही हाथों में था और मैंने यह चीज प्रूव कर दी है कि मैं सही हाथों में था. अभय बिना किसी दबाव के रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करते थे. इसे इन्होंने कंटीन्यू रखा जिसका बेहतर परिणाम मिला. 

रिजल्ट घोषित होते ही जश्न का माहौल हो गया

इधर सीबीएसई 10th (CBSE 10th Result 2024 Declared)और 12th रिजल्ट घोषित (CBSE 12th Result 2024 Declared) होते ही सीकर में जश्न का माहौल हो गया. प्रिंस एजुकेशन हब की तरफ से सफलता की सीढ़ी चढ़ चुके छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर और मिठाई खिलाई कर सम्मानित किया गया. साथ इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये है अभय की मार्कशीट (CBSE Rajasthan Topper marksheet)

इंग्लिश- 95
हिस्ट्री- 100
पॉलिटिकल साइंस- 100
ज्योग्रॉफी- 98
हिंद, म्यूजिक वोकल- 100
पेंटिंग- 100

 

ADVERTISEMENT

इनपुट: सुशील जोशी (सीकर से)

ADVERTISEMENT

 

यह भी पढ़ें:  

CBSE Result 2024 Toppers: जयपुर की रिया सहगल ने 12वीं में हासिल किए 99.40%, मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT