अपना राजस्थान

जोधपुर: गैस सिलेंडर ब्लास्ट में 32 मौतें, राजेन्द्र राठौड़ ने सीएम से की 20 करोड़ पैकेज देने की मांग

Jodhpur News: जोधपुर जिले के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर विस्फोट से हुए हादसे में घायल लोगों की मौतों को संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार रात तक यह संख्या बढ़कर 32 हो गई, गुरुवार को चार महिलाओं की मौत हुई इनमे 40 वर्षीय अनंची कंवर, 29 वर्षीय रसाल कंवर, 57 वर्षीय सुगन कंवर और 40 वर्षीय धापू कंवर वहीं शुक्रवार सुबह 56 वर्षीय सुगन कंवर पत्नी भीव सिंह शामिल है.

गुरुवार को हॉस्पिटल से 6 मरीजों को डीचार्ज किया गया है. सभी शव एमजीएच मोर्चरी में ही रखे हैं. वहीं मोर्चरी के बाहर राजपूत समाज ने प्रताप फाउंडेशन के नेतृत्व में मृतकों को सरकार द्वारा दी गई मुआवजा राशि को नाकाफी बताते हुए गुरुवार से महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी पर धरना शुरू कर दिया है. जो देर रात तक जारी रहा.

रात को विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद भी दिया. वह मोर्चरी में चल रहे धरने पर कुछ देर बैठे और उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरी घटना को लेकर 20 करोड़ का पैकेज जारी करें. मृतक परिवार के परिवार को एक करोड़ रुपए दिया जाए.

वहीं घायलों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए. धरने पर बैठे शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौर ने बताया कि हमने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर हमारी मांगों की सूची सौंप दी है. शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे तक उन्हें सरकार द्वारा इस पर निर्णय लेकर हमें सूचित करना है. इसके पश्चात समाज किसी प्रकार का आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र है. जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी, शुक्रवार सुबह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी जोधपुर में घायलों से मिलेंगे. वहीं भूंगरा गांव जाकर परिवार के अन्य सदस्यों से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे, जयपुर में होगा म्यूजिक कंसर्ट, पहली प्रेस कॉफ्रेंस भी करेंगे राहुल गांधी

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें