हनुमान बेनीवाल ने कहा था सूद समेत लेना पैसे, वसुंधरा राजे ने भी चुका दिया हिसाब, कही ये बातें
Rajasthan Assembly Election 2023: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने नागौर में सभा को संबोधित किया. जिले के खरनाल में तेजाजी मंदिर पहुंचीं वसुंधरा राजे ने अपने विरोधियों को जबाव देने से भी नहीं चूकी. इस दौरान जाट समाज को साधने की जमकर कोशिश की. उन्होंने कहा कि साल 2008 में पिछले कार्यकाल के आखिरी साल […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Assembly Election 2023: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने नागौर में सभा को संबोधित किया. जिले के खरनाल में तेजाजी मंदिर पहुंचीं वसुंधरा राजे ने अपने विरोधियों को जबाव देने से भी नहीं चूकी. इस दौरान जाट समाज को साधने की जमकर कोशिश की. उन्होंने कहा कि साल 2008 में पिछले कार्यकाल के आखिरी साल में यहां बुलाया था. तब आपने बताया मंदिर का काम शुरू होने जा रहा है. हम जब यहां आए तो यह भी तय किया कि यहां पैनोरेमा का निर्माण हो. ताकि पीढ़ियों को अपने इतिहास के बारे में जानकारी मिल सके और जहां समाज के सभी लोग बैठ सके.
उन्होंने कहा कि मैं सोच रही थी कि ये जल्द ही पूरा हो जाए. आज मंदिर में घुसती हूं तो मुझे बताया गया कि आज ही ताला खोला है. अब तक किसी ने कोई बात ही नहीं की. मंदिर कमेटी को कहना चाहती हूं कि ये बात तो ध्यान में लाने की बात थी.
वसुंधरा राजे ने कहा कि राजनीति में मुहफट होना ठीक नहीं है, लेकिन मैं मुंहफट हूं. क्योंकि हमारे परिवार के ही लोग बैठे हुए हैं. अब हमें एक ऐसी स्थिति बनाने की जरूरत है, जहां अपने बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ जाए. ताकि दुनिया में कही भी जाए नौकरी लग जाए. नागौर राजस्थान का धड़कता हुआ दिल है. उस नागौर में हम इतने मजबूत हो जाए कि राजस्थान को सपना दिखाने का काम यह क्षेत्र करेगा.
ADVERTISEMENT
मंदिर के लिए दिए 21 लाख रुपए
राजे ने अपने कार्यकाल के काम को याद दिलाते हुए कहा कि वो पानी जो आपको कोई नहीं पिला सका, वो मैंने पिलाया और वादा पूरा किया. नागौर से कही भी आसानी से चले जाओ और सड़क ठीक हो जाएगी. आप आओगे और वादा याद दिलाओगे तो पूरा होगा. इसलिए 11 लाख रुपए की 21 लाख रुपए देकर जा रही हूं.
दौरे से पहले ही बेनीवाल ने याद दिलाया था वादा
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नागौर दौरे से पहले आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मैं यह पूछना चाहता हूं कि 2008 में वसुंधरा राजे ने जब तेजाजी के मंदिर में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की तो आज 15 वर्षों बाद उन्हें तेजाजी की याद कैसे आई? उन्होंने कहा कि मैने खरनाल में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से भी कहा है कि वसुंधरा राजे को दर्शन करवाने से पहले पूरा हिसाब लिया जाए.
ADVERTISEMENT
कैसे दिया वसुंधरा राजे ने जबाव, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे के शेखावटी दौरे से पहले जुबानी जंग! बेनीवाल ने पूर्व सीएम को याद दिलाया पुराना वादा
ADVERTISEMENT