खाचरियावास ने BJP विधायक को लेकर दिया बयान, बोले- गोपाल शर्मा का मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है, उन्हें इलाज की जरूरत
जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने पहले चरण की वोटिंग को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मतदान कम होने को लेकर कहा कि इसका सीधा फायदा कांग्रेस को होगा.
ADVERTISEMENT
राजस्थान में 12 सीटों पर पहले चरण के मतदान होने के बाद हर कोई अपने हिसाब से आंकलन कर रहा है. कांग्रेस हो या बीजेपी, मतदान प्रतिश को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. वहीं, जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी मतदान कम होने को लेकर कहा कि इसका सीधा फायदा कांग्रेस को होगा.
खाचरियावास का कहना है कि जब सरकार से नाराजगी होती है तो वोट कम पड़ते हैं. इसलिए मतदान प्रतिशत कम रहा है. जयपुर के चुनाव में जब उन्होंने शुरुआत की तब कमजोर थे, क्योंकि वह मानने लगे थे कि उनका करिश्मा खत्म हो गया है.
कांग्रेस के कद्दावर नेता ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव अपने चरम पर आया, वह बेहतरीन रहा. हालांकि परिणाम क्या होंगे, वह भगवान के हाथ में है. लेकिन चुनाव अच्छा रहा और ठाकुरजी चाहें तो हम जीत भी सकते हैं.
इससे पहले सिविल लाइंस से विधायक बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने उन्हें बहरूपिया कहा था. जिस पर खाचरियावास ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग इस लायक भी नहीं, जिनके बारे में बात भी की जाए, क्योंकि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है, उन्हें इलाज करवाना चाहिए.
ADVERTISEMENT