Exit Poll 2024 पर प्रशांत किशोर ने दिया पहला रिएक्शन और दे दी वक्त बर्बाद न करने की सलाह
Prashant Kishor's first reaction on Exit Poll 2024: राजनैतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल पर अपना रिएक्शन दे दिया है. इस रिएक्शन को उनके एक और ट्विट को जोड़ कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने पानी के फायदे बताए थे.

राजनैतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल 2024 पर अपना पहला रिएक्शन दे दिया है. हालांकि प्रशांत किशोर ने इससे पहले कहा था कि बीजेपी का परफोर्मेंस पिछली बार से बेहतर नहीं होगा. राजस्थान में बीजेपी को 2-5 सीटों का नुकसान जताया था. अब एग्जिट पोल बीजेपी को 400 पार बता रहे हैं, वहीं राजस्थान में बीजेपी को 5-7 सीटों का नुकसान बता रहे हैं. इसी बीच प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया 'X' अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-
इससे पहले प्रशांत किशोर (prashant kishor) ने खुद देश की सभी सीटों के साथ ही राजस्थान की 25 सीटों पर अपना विश्लेषण पेश किया था. इसके बाद एक टीवी एंकर के साथ इंटरव्यू में वे भड़क गए और सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें पानी पीने तक की सलाह दे दी थी. इसपर भी प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया 'X' पर रिएक्शन देते हुए कहा- 'पानी पीना अच्छा है क्योंकि ये दिमाग और शरीर दोनों को हाईड्रेट रखता है. जो लोग चुनाव के नतीजों के नतीजों को लेकर मेरे आंकलन से चौंक रहे हैं उन्हें 4 जून को अपने पास भरपूर पानी रखना चाहिए.'
इस रिएक्शन का भी इशारा उसी तरफ?
प्रशांत किशोर और पत्रकार करण थापर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें करण थापर ने उत्तराखंड में कांग्रेस के हार जाने की पीके की भविष्यवाणी पर सवाल किया तो वे भड़क गए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अखबार कुछ भी छाप देते हैं. कोई वीडियो हो तो दिखाओ. इसके बाद प्रशांत किशोर का पानी पीने वाली तस्वीर ट्वीट कर यूजर्स ने कहा- करण थापर के सवाल पर एक और लोग पानी पीते हुए. इसके बाद बाद ही प्रशात किशोर का ये ट्विट सामने आया है. वहीं एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है.
यह भी पढ़ें...
प्रशांत किशोर का क्या है अनुमान
प्रशांत किशोर ने इंडिया टुडे को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल दूसरे जितना मजबूत नहीं होगा. बीजेपी के लिए अपने दम पर 370 सीटें हासिल करना असंभव है और अनुमान जताया कि एनडीए को लगभग 300 सीटें मिलेंगी. हरियाणा और राजस्थान में इस बार बीजेपी को 2-5 सीटों का नुकसान होगा.
एग्जिट पोल के ये हैं नतीजे
एजेंसी | NDA | INDIA | OTHERS |
India Today- Axis My India | 3061-401 | 131-166 | 08-20 |
ABP- CVoter | 353-383 | 152-182 | 04-12 |
News18 | 355-370 | 125-140 | 42-52 |
Chanakya | 385-415 | 96-118 | 27-45 |
India TV- CNX | 371-401 | 109-139 | 28-38 |
TV9- Polstrat | 342-342 | 166-166 | 35-35 |
Times Now- ETG | 358-358 | 131-131 | 54-54 |
POLL OF POLLS | 371 | 139 | 32 |