Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में किस EXIT POLL को देखकर कांग्रेस हुई निराश! मिल रही 'जीरो' सीटे?

Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब बारी है नतीजों की. 4 जून को नतीजे आने हैं, इससे पहले एग्जिट पोल (Exit Polls 2024) में सामने आए रिजल्ट से कांग्रेस में निराशा छा गई है.

Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में किस EXIT POLL को देखकर कांग्रेस हुई निराश! मिल रही 'जीरो' सीटे?
Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में किस EXIT POLL को देखकर कांग्रेस हुई निराश! मिल रही 'जीरो' सीटे?
social share
google news

Rajasthan Exit Polls: राजस्थान में दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब बारी है नतीजों की. 4 जून को नतीजे आने हैं, इससे पहले एग्जिट पोल (Exit Polls) में सामने आए रिजल्ट से कांग्रेस (Congress Reaction After Exit Poll) में निराशा छा गई है. क्योंकि इस बार भी बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही है. कांग्रेस इस बार अपना खाता खोलने में तो सफल होती दिख रही है लेकिन उनका 10 से अधिक सीटें जीतने का सपना धरा का धरा रह गया. 

वहीं इस बार बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने से भी चूकती हुई नजर आ रही है. हालांकि अभी नतीजें आना बाकी है. लेकिन एग्जिट पोल में बीजेपी का मिशन-25 फेल होता हुआ नजर आ रहा है. 

एग्जिट पोल में कांग्रेस की स्थिति!

राजस्थान में कल शाम एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. इन पोल्स में बीजेपी सबसे अधिक सीटें जीतती हुई दिख रही है तो कांग्रेस पूरे 10 साल बाद अपना खाता खोलती हुई नजर आ रही है. लेकिन कांग्रेस किसी भी पोल में 10 सीटों से अधिक सीटे जीतती नजर नहीं आ रही. आइए देखते हैं कि पोल में कांग्रेस की क्या स्थिति है...

कल शाम जारी हुए करीब 9 एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को किसी ने भी जीरो सीट नहीं दी. यह कांग्रेस के लिए एक राहत की खबर हो सकती है तो इन पोल्स में कांग्रेस को अधिकतम 8 सीटें जीतने की संभावना जताई है. 

कांग्रेस को सबसे कम सीटें किस पोल ने दी

राजस्थान में कांग्रेस को सबसे कम सीटें रिपब्लिक-मैट्रिज ने दी है, रिपब्लिक ने कांग्रेस को न्यूनतम जीरो और अधिकतम 3 सीटें जीतने की संभावना जताई है. वहीं टीवी 9 ने कांग्रेस को 5 सीटें और न्यूज 24-चाणक्य  ने 2 सीटें जीतने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: Rajasthan Exit Poll Results 2024 : राजस्थान की इन VIP सीटों पर क्या है पत्रकारों की राय, जानिए

किस पोल ने कांग्रेस को कितनी-कितनी सीटें दी.

एजेंसी  बीजेपी कांग्रेस अन्य
इंडिया डुडे- एक्सिस माय इंडिया 16-19 5-7 1-2
रिपब्लिक-मैट्रिज 22-24 0-3 0-1
इंडिया टीवी-CNX 21-24 2-4 00
न्यूज 18 इंडिया  18-23 2-7 00
Abp C-वोटर 21-23 2-4 0
टाइम्स नाउ 18 07 0
TV9 भारतवर्ष - Polstrat 19 05 1
न्यूज 24- चाणक्य 22 02 1
जी न्यूज 15-19 6-8 0
पोल ऑफ पोल्स 19-21 2-5 0-1

यह भी पढ़ें: Rajasthan Exit Polls: किस EXIT POLL ने बढ़ाई BJP की चिंता, किसने दी सबसे कम सीटें
 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp