Video: क्या भारतीय आदिवासी पार्टी देगी NDA को समर्थन? राजकुमार रोत ने किया ये बड़ा खुलासा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Raut) ने एनडीए को समर्थन देने के सवालों पर खुलकर जवाब दिया है.

social share
google news

बांसवाड़ा लोकसभा सीट (Banswara Loksabha Election) से चुनाव जीतने के बाद से राजकुमार रोत काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं. लगातार इस बात को लेकर सवाल हो रहा है कि भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) एनडीए या इंडिया गठबंधन में से किसे समर्थन देगी? अब इन सवालों पर भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Raut) ने बड़ा बयान दिया है. 

नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि वे इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो भारतीय आदिवासी पार्टी अपनी शर्तों के साथ इंडिया गठबंधन को समर्थन देगी.

 

 

राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी 'बाप'

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे. राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला और यहां से भारतीय आदिवासी पार्टी चुनाव जीत गई. बाप ने बागीदौरा विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की है. अब भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) महज 8 महीने में ही राजस्थान में आरएलपी और आम आदमी पार्टी से बड़ी पार्टी बन गई है. अब 'बाप' पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बाद राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस के बागी महेंद्रजीत मालवीया को कैसे दी पटखनी, राजकुमार रोत ने खुद बताया सीक्रेट

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT