नेशनल हाईवे पर पलटी निजी स्कूल की बस, ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, 8 घायल, जानें
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में ग्रामीण इलाकों से बच्चों को स्कूल लेकर जा रही निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना का पता लगते ही ग्रामीण इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए और प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद तुरंत बस के शीशे तोड़ कर उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकाला. सभी बच्चों […]

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में ग्रामीण इलाकों से बच्चों को स्कूल लेकर जा रही निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना का पता लगते ही ग्रामीण इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए और प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद तुरंत बस के शीशे तोड़ कर उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकाला. सभी बच्चों को पास में स्थित महवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में करीब 8 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें से 4 बच्चों को गंभीर हालत में जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
यह घटना भुसावर थाना इलाके में स्थित जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर कमालपुरा गांव के पास की है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था. पुलिस ने पलटी हुई बस को नेशनल हाईवे से हटवाकर जाम को भी खुलवाया. जानकारी मुताबिक, गंभीर रूप से घायल 4 बच्चों को जयपुर के लिए रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें...
जानकारी के मुताबिक, दौसा जिले के महवा में एक निजी स्कूल की बस भरतपुर जिले में भुसावर थाना इलाके से गांव के बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी. उसी समय बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गई. सागर, मयंक, जतिन, राघव नामक बच्चों को जयपुर के लिए रेफर किया गया है. वहीं अन्य बच्चों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है.