Rajasthan: कांग्रेस सगंठन में बड़ा फेरबदल, 85 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, सीएम गहलोत का पलड़ा भारी!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan: कांग्रेस सगंठन में बड़ा फेरबदल, 85 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, सीएम गहलोत का पलड़ा भारी 
Rajasthan: कांग्रेस सगंठन में बड़ा फेरबदल, 85 नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी, सीएम गहलोत का पलड़ा भारी 
social share
google news

Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस संगठन में हलचल शुरू तेज हो गई है. आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन में खूब सारी नियुक्तियां की जा रही है. शनिवार को भी राजस्थान प्रदेस कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्तियों की एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में 85 सचिवों को नियुक्तियां दी गई है. इस लिस्ट में सीएम गहलोत का दबदबा दिखाई दे रहा है. वहीं पायलट खेमे के कुछ नेताओं को भी सचिव बनाया गया है.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह लिस्ट जारी की है. पीसीसी सचिव सूची में गहलोत गुट का दबदबा बताया जा रहा है. अब पीसीसी में कुल 109 हो गए हैं. इस सूची में किसी विधायक की जगह नहीं दी गई है.

इन लोगों को मिली सचिव की सूची में जगह
गोविंद सिंह डोटासरा ने लिस्ट जारी करते हुए सभी सचिवों को शुभकामनाएं दी. सचिवों में डॉ वीरेंद्र सिंह सिद्धू , कैप्टन अरविंद कुमार, रघुवीर राठौड़, छोटू राम मीणा, संजय कुमार जाटव, राघवेंद्र मिर्धा, अंजना मेघवाल, कैलाश पालीवाल, हिम्मत सिंह गुर्जर ,इंद्रजीत सिंह बरार, डॉ शिखा मील बराला, मनीष मक्कासर, दयानंद बेरवाल, पीएल प्रजापति, शिवलाल गोदारा, गब्बर सिंह मीणा, संजय यादव, सत्येंद्र मीणा, संदीप पुरोहित, ललित बेरीवाल, नारायण मेनारिया, हनुवत सिंह शेखावत, शिमला देवी नायक, मोहित सोनी, कविता गुर्जर, नरेश चौधरी, राहुल भाकर शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कुल 85 लोगों को मिली जगह
इस सूची में भीम सिंह चुंडावत, दिनेश श्रीमाली, रणधीर, लक्ष्मण सिंह गोदारा , योगेश नागर , राहुल तंवर, विकास नागर, मुकुल गोयल, रामलाल लील, राजेंद्र पोर्सवाल, गोविंद राम भार्गव, वीरेंद्र झाला, ताराचंद सैनी, योगेंद्र परमार, डॉ सुमित गर्ग, दिनेश कस्वां, महेश व्यास, अयूब खान, पुष्पेंद्र धाबाई, बृजेंद्र चौधरी, प्रभु दयाल सैनी, रामू राम सांख, अरुण कुमावत आनंदीलाल मीणा, गोपाल कृष्ण शर्मा, अहसार अहमद, राजेंद्र शर्मा, दिलीप चौधरी, रामनिवास ग्वाला.

ADVERTISEMENT

अजय अग्रवाल, संदीप शर्मा, चतुर सिंह बसदा, चंद्र सिंह राणा, आलोक पारीक, शिवाकांत, शंकर डंगायच, रंजना शर्मा, शंकर लाल गाडरी, गोवर्धन लाल, डॉ हिमांशु कटारा, डॉ राजेंद्र प्रसाद मीणा, हंसराज मीणा, देवकीनंदन वर्मा, सरलेश सिंह राणा , सूरज शर्मा, रामनिवास कुकणा, मकबूल बालोच, बृजलाल मीणा, भूपेंद्र भारद्वाज,चांदमल जैन, महिंदर बरजोड़, रामस्वरूप गुर्जर, वीरेंद्र सिंह महला, हिम्मत सिंह चौधरी, मालचंद राजपुरोहित, रियाजत खान, अनिल बुड़बक और रामजीलाल शर्मा भी सचिव बनाए गए हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT