अपना राजस्थान

सोशल मीडियो पर डॉन और गैंगस्टर को फॉलो करने वाले युवाओं पर पुलिस की नजर, होगा ये एक्शन!

तस्वीर: राजस्थान तक.

Rajasthan News: राजस्थान में सोशल मीडियो पर डॉन और गैंगस्टर का फिल्मी स्टाइल युवओं में काफी पापुलर हो रहा है. युवा ऐसे अपराधियों को न केवल फॉलो कर रहे हैं बल्कि इनसे इंस्पायर भी हो रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर अपराधियों का फिल्मी डॉन टाइप महिमामंडन पुलिस के लिए चुनौती बन गया है.

इससे निपटने के लिए अब राजस्थान पुलिस ने कमर कस ली है. कुख्यात गैंगस्टर्स को फॉलो कर उनके काले कारनामों के नक्शेकदम पर चलने का खतरनाक ख्वाब देखने वाले युवाओं को अब राजस्थान पुलिस सही राह पर लाने का काम करेगी. इसे लेकर राजस्थान पुलिस के मुखिया ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.

ऐसे गैंगस्टर्स से इंस्पायर होकर कम उम्र में बन रहे अपराधी
दरअसल प्रदेश के युवा कम उम्र में नाम कमाने के नाम के लिए कुख्यात गैंगेस्टर्स की गैंग में शामिल हो जाते हैं, लेकिन शायद इन्हें यह नहीं पता होता है कि अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद इन युवाओं का कितना दर्दनाक अंत होता है. युवाओं को शायद यह नहीं पता कि उनसे पहले भी कई युवाओं ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन वह अपने अंजाम तक पहुंचने से पहले ही मौत पर घाट उतार दिए गए.

राजू ठेहट शूटआउट में भी शूटर युवा थे
हाल ही में सीकर में हुए गैंगेस्टर्स राजू ठेहट के शूटआउट में भी चारो आरोपी युवा हैं. ऐसे में सोशल मीडिया की चकाचौंध में युवा भटकर बदमाशों को फॉलो कर उनको अपना आइडल मानने लग जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर लेडी डॉन के नाम से मशहूर रेखा मीणा भी पुलिस की गिरफ्त में है. रेखा ने भी बेहद कम उम्र में अपराध की दुनिया में एंट्री ली है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: लेडी डॉन रेखा मीणा को फेसबुक लाइव ने पहुंचाया जेल, जानिए पूरा मामला

भटक रहे युवाओं को चिन्हित कर होगी काउंसलिंग
पुलिस ने राजस्थान के सभी जिलों के एसपी ऑफिस में परामर्श प्रकोष्ठ काउंसलिंग सेल के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस परामर्श प्रकोष्ठ सोशल मीडिया सेल द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा के आधार पर चयनित भटके युवाओं की सकारात्मक काउंसलिंग करेगी, जिसकी मॉनिटरिंग खुद डीजीपी उमेश मिश्रा करेंगे.

हालांकि पहले भी सोशल मीडिया साइट के द्वारा बढ़ रहे अपराधों पर निगरानी रखकर सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फिर भी नए काउंसलिंग सेल जिलों में सक्रिय अपराधियों और गैंगस्टर से प्रभावित होकर सोशल मीडिया पर अनुयायी बनने वाले युवाओं को ऐसे अपराधियों से दूर रखने, सोशल मीडिया साइट पर निगरानी रखने और भटके युवाओं को सही दिशा में लाने के लिए गठित की गई है.

इसे लेकर डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि परामर्श प्रकोष्ठ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नोडल अधिकारी का कार्य करेंगे. साथ ही जिले में पदस्थापित वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी, सोशल मीडिया सेल प्रभारी और मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक या वरिष्ठ चिकित्साकर्मी इसके सदस्य होंगे. काउंसलिंग सेल के कार्यों का पर्यवेक्षण अपराध शाखा द्वारा किया जाएगा.

बता दे कि राजस्थान में आनंदपाल गैंग, राजू ठेहट गैंग, लॉरेंस गैंग सहित कई अन्य राज्यों के गैंगस्टर भी अब राजस्थान में अपना साम्राज्य फैला रहे हैं, जो प्रदेश के युवाओं को लग्जरी लाइफस्टाइल और रुतबा दिखाकर भटका रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर रील और धमकी से मशहूर लेडी डॉन रेखा मीणा की जानिए पूरी कहानी

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video