राजस्थान में सर्दी का असर बरकरार, 16 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम? IMD का ताजा अपडेट आया

Rajasthan weather: राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. 16 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जिलों में कोहरा छा सकता है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ेगी.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather
social share
google news

Rajasthan weather: राजस्थान की रेगिस्तानी धरती पर सर्दियों का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है, जबकि दिन में मौसम शुष्क बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल कमजोर है, ऐसे में 16 दिसंबर को भी प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट और कोहरे के कारण ठंड का अहसास बढ़ सकता है.

16 दिसंबर को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 16 दिसंबर को पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. दिन में धूप निकलने से तापमान सामान्य के आसपास रहने का अनुमान है लेकिन रात और सुबह की ठंड लोगों को परेशान कर सकती है. 

पूर्वी राजस्थान के जिलों का तापमान

पूर्वी राजस्थान में अजमेर में अधिकतम तापमान करीब 26.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.1 डिग्री दर्ज किया गया. भीलवाड़ा में दिन का तापमान 27 डिग्री और रात का 9.6 डिग्री के आसपास रहा. अलवर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री रहा, जिससे लोगों को ठंड का असर महसूस हुआ.

यह भी पढ़ें...

जयपुर में अधिकतम 26.8 डिग्री और न्यूनतम 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में रात का तापमान गिरकर करीब 7 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि कोटा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा. माउंट आबू, जो प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है, वहां न्यूनतम तापमान करीब 7.2 डिग्री दर्ज किया गया.

पश्चिमी राजस्थान में ठंड का हाल

पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर शहर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री रहा. बीकानेर में दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का 9.6 डिग्री दर्ज किया गया. बाड़मेर में न्यूनतम तापमान अपेक्षाकृत ज्यादा 14.6 डिग्री रहा, जबकि जैसलमेर में रात का तापमान 9.5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम 9.3 डिग्री रहा, जिससे सर्दी का असर साफ दिखा. चूरू में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री तक चला गया.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

आने वाले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा, लेकिन उसके बाद हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में 16 दिसंबर को भी प्रदेशवासियों को सुबह-शाम सर्दी और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. 

    follow on google news