कांग्रेस में किसका कटेगा टिकट, किसकी राह आसान? इधर, गहलोत के मंत्रियों का बड़ा दावा!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Jaipur: Election enthusiasm among Gehlot’s ministers, first day of Congress screening committee meeting!

social share
google news

Congress meeting for assembly election: राजस्थान (Rajasthan news) में चुनावों की सुगबुगाहट तेज होने के साथ ही कांग्रेस (congress) में उम्मीदवारों की टिकट फाइनल करने की तैयारियों में जुटी गई है. टिकट को लेकर कांग्रेस में आज से महामंथन शुरू हो रहा है. इसके लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई (gaurav gogoi) और अन्य सदस्य रविवार को जयपुर पहुंच चुके हैं.

उम्मीद जाहिर की जा रही है कि कांग्रेस सितंबर में टिकट घोषित कर देगी. प्रदेश चुनाव समिति के बाद अब स्क्रीनिंग कमेटी ने इसको लेकर काम शुरू कर दिया है. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य अगले चार दिन तक लगातार बैठकें करके उम्मीदवार चयन पर फीडबैक लेंगे. इसी बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पार्टी की जीत का दावा किया.

वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यहा की कानून व्यवस्था 100 फीसदी अच्छी है. देश में बेरोजगारी और महंगाई के लिए बीजेपी जिम्मेदार है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT