जयपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी? इस वजह से तेज हुई चर्चाएं!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं, राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीत चुकी बीजेपी अब प्रदेश में मिशन-25 पर फोकस कर रही है. हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर (Jaipur) में रोड़ शो किया था.

social share
google news

Jaipur Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है. वहीं, राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीत चुकी बीजेपी अब प्रदेश में मिशन-25 पर फोकस कर रही है. हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर (Jaipur) में रोड़ शो किया था. उसके बाद बीजेपी ने इसे जमकर भुनाया. अब चर्चाएं मोदी को लेकर तेज हो गई है कि वह जयपुर शहर सीट से चुनाव लड़ेंगे. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद से मोदी लगातार जयपुर में सक्रिय दिख रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार मोदी लोकसभा सीट भी बदल सकते हैं. जबकि बीजेपी (bjp) की ओर से इस सीट पर सुनील कोठारी, एसएस अग्रवाल, एडवोकेट अखिल शुक्ला और सांसद रामचरण बोहरा का नाम चल रहा है. वहीं, कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम चर्चाओं में है.

Will faces like Khachariyawas, Mahesh Joshi, Ramcharan Bohra contest Jaipur Loksabha elections?

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT