निजी यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान, पत्नी के साथ सेलिब्रेट करेंगे न्यू ईयर

विमल भाटिया

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jaisalmer news: विश्वविख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में सैलानियों के साथ-साथ सेलिब्रिटी व राजनेता नए साल का जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं. इसी सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मानसिंह भी दो दिवसीय यात्रा पर पत्नि के साथ जैसलमेर के पहुंचे. हालांकि ये इनकी निजी यात्रा थी. इस दौरान मान पूरी तरह मीडिया से बचते रहे. पंजाब सीएम ने सम के रेतीले धोरों पर उन्होंने खूब लुत्फ उठाया. इसके अलावा केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर नए साल का जश्न मनाने जैसलमेर पहुंचे. वे यहां सम रोड़ पर स्थित पांच सितारा होटल में रूके है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार देर सांय जोधपुर से सड़क मार्ग पर जैसलमेर के विख्यात सम के रेतीले टीलों पर एक टेन्ट रिसोर्ट में पहुंचे. जहां पर जिला कलेक्टर टीना डाबी व पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत ने प्रोटोकॉल के तहत परम्परागत रूप से अगुवानी की. अपनी निजी यात्रा पर आए भगवंत मान सिंह ने आप पार्टी के स्थानीय नेताओं से कुछ देर बातचीत की.

इस दौरान सीएम मान ने सम के रेतीले धोरों पर सपत्निक उंट की सवारी की व स्थानीय लंगा मांगणियारों के लोग संगीत को सुना और उससे खूब प्रभावित हुए. आज शनिवार को वे भारत पाक 1971 युद्व के बैटल फील्ड सीमावर्ती लोंगेवाला क्षेत्र में भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने शहीदों को श्रृद्वासुमन अर्पित किए. यहां पर पंजाब के मुख्यमंत्री का सैन्यधिकारियों ने हार्दिक स्वागत किया. उन्होंने सेना के जवानों से अनौपचारिक बातचीत भी की व लोंगेवाला युद्व के इतिहास व यहां पर भारत के शोर्य प्रदर्शन के बारे में जानकारी हासिल की.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

वहीं दूसरी तरफ उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से संक्षिप्त मुलाकात की. अपना निजी और व्यस्त दौरा होने के बावजूद भी सीएम मान ने आने वाले विधानसभा चुनाव में जैसलमेर से भी आम आदमी पार्टी की पताका फहराने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. इस दौरान जिला कोऑर्डिनेटर गणपत सिंह बेरसियाला सहित कार्यकता उपस्थित रहे. पंजाब के मुख्यमंत्री की विजिट के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे. पंजाब पुलिस की टीम के साथ स्थानीय राजस्थान पुलिस ने भी उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी. सीएम मान ने अपने जैसलमेर दौरे के दौरान मीडिया से कहा कि जैसलमेर बहुत खूबसूरत शहर हैं वे जल्द वापस यहां आएंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT