अपना राजस्थान

निर्मला सीतामरण ने कोटा के किसानों-युवाओं को दी सौगात, लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने की तारीफ

तस्वीरः राजस्थान तक

Rajasthan News: कोटा के दशहरा स्टेडियम में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्पीकर किसी भी पार्टी लाइन से ऊपर होते हैं. वह सबका ख्याल रखते हैं. पिछले 3-4 साल में हम देख रहे हैं कि बिरला स्पीकर बनने के बाद सदन को सफलतापूर्वक चला रहे हैं. ओम बिरला अच्छा काम कर रहे हैं और यह सभी के लिए प्रेरणादायी है. मैं इसे विस्तार से क्यों बता रही हूँ? क्योंकि जब कोई सांसद स्पीकर बनता है तो उसे अपने संसदीय क्षेत्र के लिए कम समय मिलता है. लेकिन बिरला बहुत समय देते हैं और उन्हें कोटा-बूंदी की परवाह है.

वित्त मंत्री ने कहा कि मैंने बैंक अधिकारी से कहा कि कोटा-बूंदी की हर पंचायत में पहुंचकर उन्हें हर योजना का हर योजना का लाभ दिलाएं. किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पशुपालकों को मिल रहा है. पशुपालन से जुड़े लोग भी किसान हैं. कोटा में ही पीएम स्वनिधि के माध्यम से 2363 लोगों को ऋण मिल रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए कोई कागज, सोना या जमीन गिरवी रखने की जरूरत नहीं है. वहीं, मुद्रा योजना से 3700 महिला-पुरुषों और ग्रामीण क्षेत्रों के 20 युवा उद्यमियों को स्टार्ट अप योजना के माध्यम से ऋण मिल रहा है.

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का समय बहुत कीमती है, क्योंकि वह अगले वित्तीय वर्ष के लिए केंद्रीय बजट बनाने में व्यस्त हैं. वह आम रेहड़ी और पटरी वालों के दर्द को समझती हैं. इसलिए उन्होंने अपना कीमती समय दिया. यह दर्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समझते हैं.

बिरला बोले- लोन देने के लिए आपके दरवाजे आएगा बैंक
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि चाहे चाय वाला हो, नमकीन वाला हो, पीएम निधि योजना के माध्यम से आत्म निर्भर बन रहे हैं. मुद्रा योजना और स्टार्ट अप योजनाओं के माध्यम से युवा उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा हैं. स्वयं सहायता समूहों में काम करने वाली महिलाएं को मजबूती दी गई. उन्होंने कहा कि जब मैं शहर के रेहड़ी-पटरी वालों से मिला और उन्हें बताया कि बैंक आपके दरवाजे पर आ गया है, उन्हें विश्वास नहीं हुआ. इन वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बैंक अधिकारियों ने उन्हें कर्ज देने की पेशकश की. अब गरीब लोग योजनाओं के माध्यम से अपना स्टॉल खरीद सकते हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुद्रा बैंक के माध्यम से युवा उद्यमी होंगे और मुद्रा बैंक के माध्यम से रोजगार देंगे. यह हमारे वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण है. वित्त मंत्री ने मुझसे कहा कि हम बूंदी-कोटा, राज्य और देश के गरीबों को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं. किसानों और गरीबों की वजह से भारत आर्थिक विकास में अग्रणी होगा. हम उन्हें मजबूत बनाएंगे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में ठंड का कहर जारी, चूरू में तापमान पहुंचा माइनस 0.5 डिग्री

IAS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video नींव में इतने किलो चांदी की ईंट रखकर शुरू हुआ तेजाजी मंदिर का काम, देखें Vande Bharat: अजमेर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया कथावाचक देवकीनंदन ने दिया विवादित बयान, जनसंख्या नियंत्रण पर कह दी ये बात, जानें राज्य कर्मचारियों को CM गहलोत ने दिया बड़ा तोहफा, देखें