अपना राजस्थान

राजू ठेहट की मौत के बाद सोशल मीडिया पर हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा की उठी मांग, जानें वजह

Rajasthan news: कुख्यात गैंगस्टरों और नेताओं का रिश्ता भी किसी से छुपा हुआ नहीं है. पर्दे के पीछे कोई ना कोई राजनेता और बदमाश या तो आपस में दोस्त होते हैं या फिर कट्टर दुश्मन. यही वजह है कि गैंगस्टर अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए किसी के भी खून के प्यासे बन जाते है. यह एक बार फिर गैंगस्टर राजू ठेहट के हत्याकांड के बाद तय हो चुका है.

जिस गैंगस्टर राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग से पुरानी अदावत चल रही थी और कई बार दोनों गैंग के बीच खूनी खेल खेला जा चुका है, ऐसा माना जा रहा है कि उसी से जुड़ी हुई गैंग ने राजू ठेहट का सरेअमा मर्डर किया है. हालांकि गैंगस्टर कब कहां और किससे पुराना दबला ले लें ये कहा नहीं जा सकता. चूंकि राजनेता भी ऐसे गैंगस्टरों के टारगेट पर रहें है. गैंगस्टर आनंदपाल की मौत से पहले आरएलपी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी समय-समय पर खुद को ऐसी गैंग के निशाने पर रहने का जिक्र कर चुके हैं.

समर्थक कर रहे सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इधर गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद हनुमान बेनीवाल के समर्थकों ने अपने चेहते नेता की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. हनुमान बेनीवाल के समर्थक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए आरएलपी सुप्रीमो की सुरक्षा और कड़ी करने की मांग उठा रहें हैं. इसके पीछे वजह यह भी है कि जब हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधायक थे तब वे ही तत्कालीन सरकार को गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को लेकर घेरते नजर आए थे.

उसके कुछ सालों बाद आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर हो गया, लेकिन अब जब गैंगस्टर राजू ठेहट को मौत के घाट उतारा जा चुका है तो एक बार भी बेनीवाल समर्थकों को अपने नेता की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. यही वजह है कि आरएलपी के कार्यकर्ता हनुमान बेनीवाल को और सुरक्षा तक देने की मांग उठ रही है.

पहले भी मिली चुकी है धमकी
आरएलपी के एक कार्यकर्ता लिख रहें है कि ‘आपराधियों के खिलाफ खुलकर बोलने वाले हनुमान बेनीवाल को Z+ सुरक्षा मिलनी चाहिए, जो कि अभी समय की आवश्यकता भी है. तो वहीं दूसरे कार्यकर्ता ने लिखा है कि रालोपा के एक प्रतिनिधिमंडल को राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मिलकर आवाज उठानी चाहिए. आपको बता दें कि सांसद हनुमान बेनीवाल और उनके भाई खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े सोपू गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग इन लग्जरी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां जानें पूरी डिटेल्स राजस्थान के राइट टू हेल्थ बिल में क्या है? 10 प्वाइंट्स में समझिए