REET 2021 पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली सफलता, 2 साल से फरार महिला आरोपी गिरफ्तार

Dinesh Bohra

• 02:00 AM • 15 Mar 2023

REET 2021: राजस्थान के बहुचर्चित रीट पेपर लीक मामले में एक महिला आरोपी पिछले 2 साल से लगातार फरार चल रही थी. एसओजी ने इस महिला आरोपी की धरपकड़ के लिए कई थानों की पुलिस लगा रखी थी. आखिरकार इस महिला आरोपी को बाड़मेर की धोरीमन्ना पुलिस ने आधा किलोमीटर पीछा कार पकड़ लिया है. […]

Rajasthantak
follow google news

REET 2021: राजस्थान के बहुचर्चित रीट पेपर लीक मामले में एक महिला आरोपी पिछले 2 साल से लगातार फरार चल रही थी. एसओजी ने इस महिला आरोपी की धरपकड़ के लिए कई थानों की पुलिस लगा रखी थी. आखिरकार इस महिला आरोपी को बाड़मेर की धोरीमन्ना पुलिस ने आधा किलोमीटर पीछा कार पकड़ लिया है. आरोप है कि पकड़ी गई महिला आरोपी फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देती थी और इसके बदले में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलती थी. अब बाड़मेर पुलिस इस महिला आरोपी को बुधवार को जयपुर एसओजी के समक्ष पेश करेगी. जिसके बाद कई राज सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कोजा गांव की निवासी इस द्रौपदी पुत्री किशनाराम पर आरोप है कि इस महिला आरोपी ने वर्ष 2021 रीट परीक्षा के दौरान सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में नकल माफिया उदाराम के साथ मिलकर फर्जी अभ्यर्थी बनकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने का काम करती थी. एसओजी की लिस्ट में यह महिला भी शामिल थी. जिसे पकड़ने के लिए एसओजी ने कई थानों की पुलिस लगा रखी थी.

पुलिस को देख भागी महिला आरोपी तो पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक जयपुर एसओजी से निर्देश मिले थे कि द्रौपदी नामक कोजा निवासी महिला पकड़कर एसओजी के समक्ष पेश करना है. निर्देश पर पुलिस की टीमों ने महिला आरोपी की धरपकड़ के लिए कई बार दबिश दी. लेकिन आरोपी हर बार पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाती थी. मंगलवार को मुखबिर से मिली इतला पुलिस ने महिला आरोपी के घर दबिश दी. जैसे ही दरवाजा खुला तो आरोपी सामने थी. लेकिन पुलिस को देख भाग गई. पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर पीछा कर द्रौपदी को पकड़ लिया और थाने लाए. अब महिला आरोपी को जयपुर एसओजी के समक्ष पेश किया जाएगा.

नाम और जगह बदलकर काटी फरारी
रीट 2021 में फर्जी अभ्यर्थी में द्रौपदी का नाम उदाराम के साथ आया था. इसके चलते द्रौपदी ने अपने गांव आना बंद कर दिया और नाम बदलकर जयपुर, जोधपुर समेत अन्य जगहों पर अपनी फरारी काटी. मास्टरमाइंड उदाराम के साथ मिलकर फर्जी परीक्षार्थी बैठाने और अन्य अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने में आरोपी है. बाड़मेर पुलिस ने द्रौपदी पर 500 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था.

जालोर के चितलवाना का रहने वाला है उदाराम
जालोर के चितलवाना के रहने वाले उदाराम को रामकृपाल से रीट का पेपर मिला था. रामकृपाल मीणा जयपुर में शिवशक्ति पब्लिक स्कूल का संचालक है. जिसका शिक्षा संकुल में आना जाना रहता था. रामकृपाल ने स्ट्रांग रूम से पहले रीट का पेपर निकलवाया और उदाराम को भेज दिया. इसके बाद उदाराम ने अपने मित्र भजनलाल को आगे पेपर भेज दिया.

एसओजी लगातार दे रही है दबिशें
राजस्थान की एसओजी लगातार पेपर लीक माफियाओं और फर्जी अभ्यर्थियों के लगातार धरपकड़ के जुटी हुई है. लेकिन कई आरोपी ऐसे है जो एसओजी और पुलिस की नजर से बचकर नाम और जगह बदलकर एसओजी और पुलिस को चकमा दे रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखे हैं. बावजूद इसके सूचना लीक हो जाने के कारण आरोपी मौके से फरार हो जाते है. लेकिन पुलिस और एसओजी लगातार पेपर लीक माफियाओं और फर्जी अभ्यर्थियों के खिलाफ लगातार दबिश दे रही है. इसी का नतीजा है कि 2 साल से फरार चल रही महिला आरोपी को पुलिस ने आखिरकार धर दबोच लिया.

पीएम मोदी की हत्या का षड़यंत्र रच रही कांग्रेस पार्टी! बीजेपी ने विधानसभा में उठाए ये सवाल

    follow google newsfollow whatsapp