राजस्थान में अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट, कई जिलों में गिर सकते हैं ओले

राजस्थान तक

• 02:46 PM • 17 Mar 2023

Rajasthan News: राजस्थान में पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 44mm शाहपुरा, जयपुर में जबकि पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 7 mm बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी 3 दिनों को लेकर अलर्ट […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: राजस्थान में पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 44mm शाहपुरा, जयपुर में जबकि पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 7 mm बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी 3 दिनों को लेकर अलर्ट जारी किया है जिससे प्रदेश के किसानों की परेशानी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें...

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, 18 मार्च को मेघगर्जन के साथ बारिश, तेज हवाएं व ओलावृष्टि की गतिविधियां बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना है. एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी होगा और पुनः थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इसके असर से 19-20 मार्च को मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं व कहीं कहीं ओलावृष्टि का दौर राज्य के कुछ भागों में जारी रहेगा.

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी भी प्रेरित परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है. मध्यम से तीव्र दर्जे की थंडरस्टॉर्म, तेज हवाएं व ओलावृष्टि शुक्रवार को भी जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में होने की प्रबल संभावना है.

कई शहरों में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान
जयपुर, गंगानगर, झुंझूनूं, सीकर, धौलपुर, बीकानेर, नागौर, अजमेर, उदयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरे जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम में हुए अचानक इस बदलाव से अधिकांश शहरों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. टोंक में दिन का अधिकतम तापमान 35.4 से गिरकर 31.8 और अलवर में पारा 33.5 से गिरकर 29.5 पर आ गया. वहीं अजमेर, पिलानी, सीकर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर और सिरोही में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गिरा है.

यह भी पढ़े: चुनावी साल में वीडियो गेम हीरो ‘मारियो’ के अवतार में आए गहलोत, इस बात पर चढ़ा सियासी पारा

    follow google newsfollow whatsapp