कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कुछ इस अंदाज में ली चुटकी

राजस्थान तक

28 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 28 2024 8:49 PM)

Rajasthan Live News: आज 28 मार्च, गुरुवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Live News: आज 28 मार्च, गुरुवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:48 PM • 28 Mar 2024
    सीपी जोशी ने कांग्रेस पर कसा तंज

    उदयपुर में बीजेपी प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी कैसे हाथ जोड़कर भाग रहे हैं. पहले तो कांग्रेस पार्टी ने बड़ी मुश्किल से किसी प्रत्याशी को तैयार किया, लेकिन मोदी और राम लहर में कांग्रेस में देखने को मिल रहा है कि एक दूसरे को मैदान में उतरने को लेकर कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा तब देखने को मिलता है, जब प्रधानमंत्री मोदी जैसा नेतृत्व दिखाई दे. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर.

  • 08:22 PM • 28 Mar 2024
    भूपेंद्र यादव से ज्यादा अमीर है उनकी पत्नी, जानिए उनकी संपत्ति के बारे में

    अलवर सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नामांकन दाखिल किया है. उनका मुकाबला कांग्रेस से प्रत्याशी मुंडावर विधायक ललित यादव से होना है. केंद्रीय मंत्री ने नामांकन में आय का ब्यौरा दिया है, यहां क्लिक कर जानिए उनके संपत्ति की पूरी डिटेल.

  • 06:12 PM • 28 Mar 2024
    प्रताप सिंह खाचरियावास के एक वीडियो की खूब हो रही चर्चा

    लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे जयपुर शहर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. यहां क्लिक कर जानिए क्या है ऐसा वीडियो में?

  • 03:15 PM • 28 Mar 2024
    राहुल कस्वां बोले- 6 फूट 2 इंच की हाइट नहीं होने से कोई एमएलए-एमपी नहीं बनता

    राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ को लेकर कहा कि 6 फूट 2 इंच की हाइट होने से कोई एमएलए-एमपी नहीं बनता, बल्कि सामने बैठी जनता जब चुनती है तो एमएलए बनता है. लम्बाई तो टेंट में काम आती है, जो उसमें सीढ़ी नहीं लेनी पड़ती. 

  • 02:56 PM • 28 Mar 2024
    Rajasthan: बाबा बालक नाथ ने कहा जो राम के भक्त हैं, वो राम की सेना में शामिल हो रहे हैं

    Rajasthan: तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने कहा की जो राम के भक्त हैं, वो राम की सेना में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस वंश वाद की पार्टी है. इसलिए सोनिया गांधी को राहुल गांधी व अशोक गहलोत को वैभव गहलोत की चिंता है. उन्होंने कहा कि आने वाले 20 दिनों में चुनाव प्रचार तेज होगा व स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला भी रहेगा. जनता भाजपा को चुन रही है और केंद्र सरकार की योजना कर रही है.

  • 01:55 PM • 28 Mar 2024
    Loksabha Election: अजमेर लोकसभा से कांग्रेस बदल सकती है टिकट

    Loksabha Election: अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस अपने प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को बदल सकती है, चर्चाएं हैं कि इस सीट पर कांग्रेस दूसरे प्रत्यासी पर विचार कर रही है.

  • 11:48 AM • 28 Mar 2024
    Congress list Rajasthan: चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव
  • 11:37 AM • 28 Mar 2024
    Ajmer News: पौने दो करोड़ कीमत के स्वर्ण आभूषण सहित पौने दो लाख नगदी जब्त

    Ajmer News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पौने दो करोड़ कीमत के स्वर्ण आभूषण सहित पौने दो लाख की नगदी जब्त. नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहन की तलाशी में मिला सामान. संतोषजनक जवाब और दस्तावेज नहीं मिलने पर की गई जब्ती. पंजाब के कारोबारी तानिश अरोड़ा के पास से बरामद हुआ माल, पुलिस ने आयकर विभाग को दी मामले की सूचना, एसएचओ वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में चूड़ी बाजार में हुई कार्रवाई

  • 11:35 AM • 28 Mar 2024
    KOTA: नीट की तैयारी कर एक और कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाकर किया सुसाइड

    KOTA: कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को एक कोचिंग छात्रा ने पीजी के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. शहर में दो दिन में लगातार दो कोचिंग स्टूडेंट खुदकुशी कर चुके हैं.

  • 11:34 AM • 28 Mar 2024
    Rajsamand: 71 लाख 80 हजार रुपए युवक से नकद बरामद

    Rajsamand: जिले में देलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 71 लाख 80 हजार रुपए युवक से नकद बरामद, नेगड़िया टोल पर बीती रात नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई. भीलवाड़ा से रकम लेकर उदयपुर देने जा रहा था युवक

  • 11:32 AM • 28 Mar 2024
    Rajasthan News Live: प्रहलाद गुंजल 30 मार्च को करेंगे नामांक

    Rajasthan News Live: कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, हालांकि कांग्रेस के प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल 30 मार्च को करेंगे नामांकन. नामांकन को लेकर शुक्रवार सुबह 29 मार्च को कोटा कांग्रेस कार्यालय में होगी बैठक.

  • 11:18 AM • 28 Mar 2024
    Rajasthan News Live: अगर कभी मेरा मुंह खुला तो आपकी सराफत के जनाजे निकलेंगे: राजेंद्र राठौड़

    Rajasthan News Live: लोकसभा प्रत्याशी राहुल कस्वां ने बुधवार को राठौड़ को काका संबोधित करते हुए कहा कि हमारी नजर मछली की आंख पर है और हम भ्रमित होने वाले नहीं है. अगर कभी मेरा मुंह खुला तो आपकी सराफत के जनाजे निकलेंगे. यह मेरी बात मानकर चल लेना. मैं आप लोगों के बीच में ही रहा हूं. 33 साल का सफर है. मैं इसलिए नहीं बोलना चाहता कि चुनाव की गरिमा नहीं तोड़ना चाहता. 

follow google newsfollow whatsapp