भूपेंद्र यादव से 10 गुना ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं उनकी पत्नी, केंद्रीय मंत्री ने अलवर लोकसभा सीट से भरा नामांकन

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

अलवर सीट पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की बढ़ेगी टेंशन? भंवर जितेंद्र - बाहरी आदमियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
अलवर सीट पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की बढ़ेगी टेंशन? भंवर जितेंद्र - बाहरी आदमियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
social share
google news

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो चुका है. राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस ने कई नए चेहरों को चुनाव में उतारा है. अलवर (Alwar) सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) ने नामांकन दाखिल किया है, जिसके चलते इस सीट को लेकर चर्चा बढ़ गई है. खास बात यह है कि उनकी पत्नी की संपत्ति उनसे 10 गुना ज्यादा है. वहीं, उनके प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव पर दो मामले दर्ज हैं, जिनके पास कोई वाहन नहीं है. भूपेंद्र यादव ने लॉ कॉलेज अजमेर से एलएलबी की पढ़ाई की है. नामांकन पत्र में दिए ब्यौरे के अनुसार साल 2022-23 में भूपेंद्र यादव की आय 12 लाख 7 हजार 970 थी, जबकि उनकी पत्नी बबीता की आय एक करोड़ 28 लाख 83 हजार 620 थी. 

केंद्रीय मंत्री की कुल संपत्ति 63 लाख 31 हजार 807 रुपए की है. साथ ही उनके पास 69 हजार रुपए कैश है. इसमें एचडीएफसी दिल्ली में 39 हजार 835 रुपए, एसबीआई दिल्ली में 8 लाख 99 हजार 917 रुपए, यूको बैंक दिल्ली में 1 लाख 32 हजार 375 रुपए और एसबीआई अशोक सर्किल अलवर में 10 हजार रुपए जमा है. इसके अलावा मैक्स लाइफ की 1 लाख 92 हजार 920 रुपए व चार लाख 21 हजार 178 रुपए की इंश्योरेंस पॉलिसी है. 

यहां जानिए उनकी पत्नी की संपत्ति का पूरा ब्यौरा

भूपेंद्र यादव के पास 2.90 लाख रुपए की ऑल्टो कार और 26 लाख 80 हजार रुपए की इनोवा कार है. इसके अलावा 10.20 लाख का 150 ग्राम सोना व 76 हजार 580 की 1 किलो चांदी है. उनके पास एक ऑफिस व लाइब्रेरी है. जिसकी कीमत पांच लाख रुपए है. जबकि उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 35 लाख 54 हजार 230 की संपत्ति है. जिसमें 55 हजार रुपए केश, एचडीएफसी दिल्ली में 68 हजार 77 रुपए, एसबीआई दिल्ली में 55 हजार 428 रुपए, यूको बैंक दिल्ली में 13 लाख 44 हजार 882 रुपए और को फॉर्म में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसकी कीमत 8 करोड़ 69 लाख 87 रुपए है.

इसके अलावा मैक्स लाइफ की चार लाख 60 हजार व 98 हजार और एक लाख 60 हजार की पॉलिसी है. साथ ही 12 लाख 33 हजार 756 की इको स्पोर्ट्स कार है. 1 किलो 150 ग्राम सोना जिसकी कीमत 78 लाख 20 हजार रुपए है. 4.90 लाख रुपए की डायमंड ज्वेलरी, लाइब्रेरी व ऑफिस है, उसकी कीमत 9 लाख रुपए है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस प्रत्याशी की सालाना आय 5 लाख रुपए

दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव की सालाना आय पांच लाख रुपए हैं. उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है. ललित यादव व उसकी पत्नी मनजीत के पास कुल 11 लाख रुपए के जेवरात व 50-50 हजार रुपए दोनों के पास कैश है. उनके पास 1 लाख 53 हजार 960 रुपए कोटक बैंक में जमा है. 5 हजार रुपए एचडीएफसी और एक लाख 59 हजार 258 एसबीआई बैंक में जमा है. उनकी पत्नी के पास 5,427 रुपए कोटक बैंक में जमा है. फोलादपुर में 35 लाख की जमीन व पुश्तैनी मकान है. राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से 2011 में स्नातक की पढ़ाई कर चुके ललित यादव की राजनीति के करियर की शुरुआत भी छात्र राजनीति से ही हुई, 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT