IIT व NIT में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग-2023 का शेड्यूल जारी, जानें कैसे होगी पूरी प्रक्रिया

Sanjay Verma

• 12:50 PM • 07 Jun 2023

JoSAA Counselling 2023: आईआईटी गुवाहाटी द्वारा कराई गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा JEE Advanced का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा. इसके बाद 19 जून से IIT, NIT, IIIT व GFTI में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT […]

IIT व NIT में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग-2023 का शेड्यूल जारी, जानें क्या रहेगा प्रोसेस

IIT व NIT में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग-2023 का शेड्यूल जारी, जानें क्या रहेगा प्रोसेस

follow google news

JoSAA Counselling 2023: आईआईटी गुवाहाटी द्वारा कराई गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा JEE Advanced का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा. इसके बाद 19 जून से IIT, NIT, IIITGFTI में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें...

इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT एवं 38 GFTI को मिलाकर कुल 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इस वर्ष 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं. जोसा काउंसलिंग की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

28 जून तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपल आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से 31 जुलाई के मध्य छह राउंड में संपन्न होगी. विद्यार्थी 19 जून से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन एवं कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे जिसकी अंतिम तिथि 28 जून को शाम 5 बजे तक है.

छह राउंड में ऑनलाइन होगी काउंसलिंग
30 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 6 जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा. अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा. इस प्रकार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया छह राउंड में संपन्न होगी, जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी.

पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा. ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को उनकी कैटेगरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी. इस प्रकार कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को ओपन एवं कैटेगरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है.

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जरूरी होंगे ये दस्तावेज
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार, जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन व एडवांस्ड का प्रवेश पत्र आदि स्कैन कर अपलोड करने होंगे. ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2023 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा. अन्यथा उनकी कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Ajmer: RPSC मेंबर समेत पेपर लीक के मुख्य आरोपियों के घर पहुंची ED, मिले दस्तावेज!

    follow google newsfollow whatsapp