Video: जैसलमेर में सीमा पर जासूसी कर रहा प्लेन हुआ क्रैश, तेज धमाके से मचा हड़कंप

राजस्थान तक

25 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 25 2024 2:52 PM)

विमान क्रैश होने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जमा हो गए.

follow google news

राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार सुबह सीमा पर जासूसी कर रहा एयरफोर्स का विमान क्रैश हो गया. तेज धमाके के साथ प्लेन के क्रैश होने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह विमान जैसलमेर के पिथला गांव के समीप क्रैश हुआ है. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के साथ-साथ वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. 

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, पिथला गांव के पास एक खेत में सुबह करीब 10 बजे एयरफोर्स का टोही विमान क्रैश हो गया. हालांकि यह विमान मानव रहित था और क्रैश होने से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. विमान गिरने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

 

 

ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू

विमान क्रैश होनी की सूचना के बाद ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया. कुछ देर बाद एयरफोर्स के ऑफिसर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने विमान को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि तकनीकी खामी के कारण विमान क्रैश हुआ है. हालांकि एयरफोर्स के अधिकारी हादसे की जांच में जुट गए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp