राजस्थान पेपर लीक मामला: SI भर्ती परीक्षा टॉपर नरेश बिश्नोई गिरफ्तार, रिजल्ट जारी होने के बाद घर पर बंट रही थी मिठाईयां

राजस्थान तक

05 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 5 2024 2:24 PM)

राजस्थान पेपर लीक मामले में ट्रेनिंग ले रहे 35 सब इंस्पेक्टर को आरोपी बनाया गया है. अब तक कुल आरोपियों की संख्या 50 पहुंच गई है. इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा में टॉपर नरेश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Rajasthantak
follow google news

राजस्थान पेपर लीक मामले में ट्रेनिंग ले रहे 35 सब इंस्पेक्टर को आरोपी बनाया गया है. अब तक कुल आरोपियों की संख्या 50 पहुंच गई है. एसओजी ने सभी 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी मिली है कि इन 35 आरोपियों में से अधिकांश पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भाग चुके हैं. जबकि कल हिरासत में लिए गए 15 में से 13 को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद सरकार इनकी बर्खास्त की तैयारी कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है कि सब इंस्पेक्टर परीक्षा में टॉपर नरेश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है. टॉपर नरेश विश्नोई राजकीय प्राथमिक विधालय ठेलिया चितलावना मे क्लर्क था. इसी स्कूल का प्रिंसिपल सुरेश साहू भी पेपरलीक में गिरफ्तार हो चुका है.

इसी के चलते राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 का परिणाम जारी होने के बाद जालोर और सांचौर एक बार फिर सुर्खियों मे आ गया था. क्योकि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का टॉपर नरेश बिश्नोई सांचौर उपखंड क्षेत्र के मालवाड़ा का रहना वाला है. इधर, परिणाम जारी होने के बाद नरेश के घर शुभचिंतको का तातां लगा हुआ था और मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही थी.

    follow google newsfollow whatsapp