पायलट पर हमले के बाद बीजेपी ने गहलोत को घेरा, कहा- हताश हैं सीएम

शरत कुमार

26 Nov 2022 (अपडेटेड: Nov 26 2022 1:10 PM)

Rajasthan News: राजस्थान में दिसंबर महीने के पहले सप्ताह के दौरान भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी. उससे पहले राजस्थान कांग्रेस में माहौल गर्म हो गया है. एक इंटरव्यू में सीएम गहलोत ने पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. गहलोत ने इंटरव्यू में कहा पायलट को कैसे मुख्यमंत्री बना सकते हैं, उसने […]

फोटो: राजस्थान तक

फोटो: राजस्थान तक

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान में दिसंबर महीने के पहले सप्ताह के दौरान भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी. उससे पहले राजस्थान कांग्रेस में माहौल गर्म हो गया है. एक इंटरव्यू में सीएम गहलोत ने पायलट पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. गहलोत ने इंटरव्यू में कहा पायलट को कैसे मुख्यमंत्री बना सकते हैं, उसने पार्टी के साथ गद्दारी की है. जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं है, जिसने सरकार से बगावत की, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

गहलोत के इस बयान के बाद पायलट ने कहा, उन्होंने मुझ पर जो आरोप लगाए वो बेबुनियाद है. यह समय भाजपा से लड़ना का है. ऐसे झूठे आरोप लगाने से पार्टी को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के अनुभवी नेता हैं, उन्हें इतना असुरक्षित नहीं होना चाहिए. अब इस विवाद में बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा, जैसे ही गहलोत जी को कुर्सी हिलती हुई दिखती है तो वह कोई न कोई नई फिल्म रिलीज कर देते हैं. उनके बयानों से लगता है कि वह हताश है, हो सकता है आलाकमान ने कुछ निर्देश दिए हों लेकिन ये फिल्म कैसी चले, लेकिन ये तय है, उनकी अगली फिल्म का नाम होगा ‘हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे’. पूनिया ने सरकार के 4 वर्षों के कार्यों पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा गहलोत-पायलट के झगड़े से राजस्थान को नुकसान हुआ.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान
इस विवाद पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा 8 दिसंबर के बाद राजस्थान में कुछ बड़ा उलटफेर होने की आशंका है. गहलोत जी इस पद को छोडेंगे नहीं. अगर वह इस पद को छोडेंगे तो वह पायलट को स्वीकार नहीं करेंगे, चाहे सरकार टूटे या डूबे. गहलोत किसी भी सीमा तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा गहलोत कि इच्छा के बाद डॉ. सीपी जोशी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उन्होंने 25 सितंबर को 82 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने पर भी सवाल खड़ा किया और कहा इस्तीफे स्वीकार करने चाहिए.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बयान
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा गहलोत ने अपने सहयोगी के लिए जो भाषा का इस्तेमाल किया वह अशोभनीय है. राजस्थान में इस प्रकार की राजनीति कभी नहीं रही. पायलट गुट पर 10 करोड़ रुपए लेने के सबूत पर राठौड़ ने कहा जब बीजेपी का इसमें हाथ था तो आप अभी तक आप क्यों चुप रहे. गहलोत पर हमला बोलते हुए उपनेता प्रतिपक्ष ने कहा गहलोत के जाने के दिन आ गए हैं. इसीलिए यह सबकुछ हो रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp