राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर्यटन, मोदी के सामने नहीं टिकने वाली यह- सासंद किरोड़ीलाल मीणा

Pramod Tiwari

• 02:17 AM • 31 Dec 2022

Rajasthan News: भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भीलवाड़ा में राजस्थान में पेपर लीक पर कहा कि अब तक प्रदेश में 16 परीक्षाएं हुई है, 16 ही परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. मैंने भी आंदोलन किए थे. हमने सभी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन सरकार सीबीआई जांच इसलिए नहीं […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: भाजपा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भीलवाड़ा में राजस्थान में पेपर लीक पर कहा कि अब तक प्रदेश में 16 परीक्षाएं हुई है, 16 ही परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. मैंने भी आंदोलन किए थे. हमने सभी मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन सरकार सीबीआई जांच इसलिए नहीं करवाना चाहती है कि रीट पेपर में लीक मामले में कुछ मंत्रियों और कुछ सत्ताधारी पार्टी के एमएलए का हाथ है यह जांच से स्पष्ट हो गया है. अगर सरकार सीबीआई जांच करवाती है तो यह सभी जेल जाते है और सरकार एक्सपोज होती है. इसलिए सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं की मिलीभगत से यह पेपर लीक जैसा गोरखधंधा चल रहा है. इससे राजस्थान के बेरोजगारों का भविष्य चौपट हो रहा है. सासंद ने कहा कि मै फिर से राजस्थान के मुख्यमंत्री से मांग करूंगा कि इस पेपर लीक की जांच सीबीआई से करवाई जाए जिससे बार-बार पेपर लीक बंद हो.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर किरोड़ी ने राहुल गांधी की राजस्थान में निकली भारत जोड़ों यात्रा को लेकर कहा कि यह उनका पर्यटन था. राजस्थान में सबसे ज्यादा महंगाई व बेरोजगारी है. साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. मोदी के सामने यह यात्राएं कहीं नहीं टिकने वाली है. भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज और भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की जनाक्रोश यात्रा को अपार जन समर्थन मिला है.

कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त आम जनता ने राजस्थान में पुन: सुशासन कायम करने के लिए कांग्रेस को सत्ता से बेदख़ल करने का संकल्प ले लिया है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यह भी कहा की कुर्सी की खींचतान में राज्य की कांग्रेस सरकार व्यस्त है और राजस्थान की जनता त्रस्त है. जिसे भगवान भरोसे छोड़ रखा है. जिसका जवाब राजस्थान की जनता साल 2023 के विधानसभा चुनावों में देगी.

सांसदमीणा ने राहुल गांधी पर भी बड़ा राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा की इटली कि एक महिला का बेटा राहुल गांधी अब जय सियाराम का नारा लगा रहा है, यह भारतीय जनता पार्टी की ताकत है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि राजस्थान वीरों और वीरांगनाओं की भूमि है. यह मीरा, पन्ना और पद्मनी की भूमि है लेकिन शर्म की बात है कि इस भूमि पर अब महिला ही सुरक्षित नहीं है. बेटियों का तो घर से निकलना ही दूभर हो गया है.

Delhi-Mumbai Expressway: पहले चरण का कार्य लगभग पूरा, दिल्ली से दौसा तक लगेंगे 2 घंटे!

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और सरकार की उल्टी गिनती शुरू चुकी है. बेरोजगार युवकों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ते के झूठे वादे किये गये, भर्ती परीक्षाएं माफियाओं के चुंगल में फंसी है.

जन आक्रोश यात्रा में बोले भाजपा नेता मदन दिलावर- राजस्थान में अलीबाबा चालीस चोर की सरकार

    follow google newsfollow whatsapp