Rajasthan budget: दीया कुमारी के पास ऐतिहासिक मौका, प्रदेशवासियों को डिप्टी सीएम देंगी ये खास तोहफे!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan budget 2024: कल यानी 8 फरवरी को राजस्थान सरकार अपने महज 4 महीने का कार्यकाल का बजट पेश करेगी. उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बजट में लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशवासियों को बड़ी सौगातें मिल सकती है. हालांकि सरकार का यह अंतरिम बजट होगा. जिसे 7 फरवरी बुधवार को उप मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य लेखानुदान (बजट) को अन्तिम रूप दिया. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) नरेश कुमार ठकराल और निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा भी मौजूद रहे.

भजनलाल सरकार राजस्थान (rajasthan news) के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (bjp) के खाते में सभी 25 सीटें गईं थीं. इस बार मिशन-25 के तहत प्रदेश सरकार बड़ी घोषणाएं कर सकती है.

22 साल बाद प्रदेश में पहली बार होगा ऐसा

वहीं, 22 साल ऐसा मौका होगा जब मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि कैबिनेट का कोई और मंत्री बजट पेश करेगा. साल 2003 से अब तक बजट पेश करने की जिम्मेदारी वित्त विभाग संभालने के चलते खुद सीएम ही निभाते आते हैं. दीया कुमारी की ओर से पेश होने वाले इस बजट में केंद्रीय बजट का असर दिखने की भी संभावना है.

बीजेपी सरकार पूरा करेगी अपना वादा?

बजट में सबकी नजरें पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर भी रहेगी. क्योंकि इस पर लगने वाले वैट को कम करने के लिए बीजेपी चुनाव से पहले वादा भी कर चुकी है. यही नहीं, पूर्ववर्ती गहलोत के कार्यकाल में प्रदेशभर में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को लेकर बीजेपी हमलवार रही है. ऐसे में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अब बीजेपी अपना वादा निभाएगी या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी. हालांकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी सरकार के घोषणा करने की संभावना जरूर नजर आती है. इसके अलावा अंतरिम बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस सहित सरकारी विभागों में हजारों नई भर्तियों की घोषणा के आसार हैं.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः जाटों की भरतपुर-धौलपुर में चक्का जाम की थी तैयारी, सरकार ने ऐन मौके चल दिया ये बड़ा दांव!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT