कोहरे के कारण नहर में जा गिरी कार, 3 दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत, मोबाइल टॉर्च जलाकर मांगते रहे मदद
Rajasthan News: राजस्थान में खराब मौसम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसा ही एक दर्दनाक वाकया श्रीगंगानगर से सामने आया है जहां घने कोहरे के कारण एक कार नहर में जाकर गिर गई. इस घटना में 3 दोस्तों की मौत हो गई. 2 ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान में खराब मौसम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसा ही एक दर्दनाक वाकया श्रीगंगानगर से सामने आया है जहां घने कोहरे के कारण एक कार नहर में जाकर गिर गई. इस घटना में 3 दोस्तों की मौत हो गई. 2 ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
आपको बता दें कि घटना श्रीगंगानगर के साधुवाली क्षेत्र की है. हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ जब कोहरे की वजह से कम विजिबिलटी के कारण कार नहर में जाकर गिर गई. पुलिस के अनुसार, मरने वाले तीनों दोस्त किसान थे. उनमें से अजमेर सिंह और संजय तो साधुवाली के ही रहने वाले थे जबकि रवींद्र पंजाब का रहने वाला था.
टॉर्च जलाकर मांगते रहे मदद
गौरतलब है कि तीनों किसान अपने एक परिचित के खेत पर गए हुए थे. वहां से लौटते समय जैसे ही वे नहर की पुलिया क्रॉस कर रहे थे उसी समय यह हादसा हो गया. कार के नहर में गिरते ही दरवाजा खुल गया. उन तीनों में से केवल संजय ही कार से बाहर निकल पाया बाकी दोनों कार के अंदर ही फंसे रह गए. संजय ने किनारे की तरफ जाकर रोशनी की तो करीब से निकल रहे एक कार ड्राइवर ने उसे बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया. हालांकि इलाज के दौरान संजय की भी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस को जानकारी मिलने पर रविवार सुबह जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो घटना स्थल से कुछ दूरी पर अजमेर सिंह और रवींद्र के शव मिले. मृतक रवींद्र के 3 साल का एक बेटा है और उसकी पत्नी की भी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT