सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी ये बड़ी सौगात, 1050 का सिलेंडर अब 500 में मिलेगा! जानें डिटेल

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की जनसभा में उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो बीपीएल कैटेगरी में हैं उनके लिए विशेष तौर पर योजना बनाएंगे. उन्हें 1050 रुपए का गैस सिलेंडर 500 रुपए में देंगे.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को यादगार बनाने के लिए हम यह कदम उठाने जा रहे हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि इस कीमत पर अप्रैल से पूरे राज्य में सिलेंडर मिलेगा. अगले महीने पेश होने वाले बजट में रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए योजना लाएंगे. गहलोत ने कहा कि हमने बिजली में छूट दी है. जिससे 46 लाख किसान और उपभोक्ताओं के जीरो रुपए बिल आए.

गहलोत बोले- यह रैली नहीं, रैला है
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधीजी एक मकसद लेकर चले हैं. देश के लोग महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है. पहले डर होता था सीबीआई, ईडी का. अब खुद एजेंसी डर रही है कि ऊपर से क्या आदेश आ जाए. पूरे देश और विश्व में इस यात्रा की चर्चा है. यह रैली नहीं रैला है. मैं यहीं कहना चाहूंगा कि ईआरसीपी पर जंग छिड़ी हुई है. पीएम मोदी वादा करके भूल गए. केंद्र सरकार मना कर रही है. जबकि पानी का विषय राज्य का होता है. लेकिन हम संघीय ढांचे में लड़ाई लड़ेंगे. सीएम ने कहा कि भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ WHO ने भी की. चिरंजीवी योजना में इलाज फ्री, किडनी ट्रांसप्लांट फ्री की सुविधा शुरू की है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः अलवर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राजगढ़ में हुआ लंच ब्रेक, अब महासभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

इन्वेस्ट समिट में 10 लाख रोजगार का टारगेट रखा. मैं जानता हूं इतना आता नहीं है. गुजरात में भी मोदीजी ने ड्रामा किया था.  गहलोत ने कहा था कि राहुल गांधीजी की अहिंसा की थीम पर राजस्थान सरकार ने शांति और सद्भाव का डिपार्टमेंट खोल दिया. विभाग की ओर से जिले में कैंप चलाए जा रहे हैं. राहुल गांधीजी की जो भावना हैं कि देश को एक रखा जाए. हमें गर्व है कि हम इस पार्टी के लोग हैं. आज पूरा देश समझ गया हैं. आज पत्रकार, लेखक जो सरकार के विरोध में बोलेगा वो जेल में जाएगा, ये कहां का न्याय हैं?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT