राजस्थान के कई जिलों में अचानक हिलने लगी धरती, भूकंप के झटकों के बाद घरों से बाहर भागने लगे लोग

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

earthquake in Jaipur: जयपुर में भूकंप के झटके, घबराकर लोग इमारतों से निकले बाहर
earthquake in Jaipur: जयपुर में भूकंप के झटके, घबराकर लोग इमारतों से निकले बाहर
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे के करीब भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही जयपुर समेत तमाम शहरों के लोग घरों से बाहर भागने लगे. लोगों ने अपने परिजनों और दोस्तों को फोन कर भूकंप की जानकारी दी और एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी. जानकारी के मुताबिक, पुष्कर, हनुमानगढ़, फतेहपुर, श्री गंगानगर, नागौर, जोधपुर, अलवर, बीकानेर, झुंझुनूं समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. कई जगह तो भूकंप के झटके इतने तेज थे कि दीवारें और पंखे अचानक तेजी से हिलने लगे.

गौरतलब है कि राजस्थान समेत दिल्ली-एनसीआर, एमपी, यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा जिसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई. भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. लोगों का कहना है कि कई सेकंड्स तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.

राजस्थान समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों में भी भूकंप के झटकों के बाद डर का माहौल है. राजस्थान के कई जिलों से भी वीडियो सामने आए है जिनमें देखा जा सकता है कि लोग घरों से निकलकर पार्क में आ गए. भूकंप इतना तेज था कि लोग अब तक डरे हुए हैं.

ADVERTISEMENT

भूकंप के दौरान ऐसे करें अपना बचाव
भूकंप के दौरान जितना हो सके अपना और अपने परिवारजनों की सुरक्षा का ध्यान रखे. कई बार ऐसा होता है कि कुछ भूकंप वास्तव में भूकंप से पहले के झटके होते हैं और बड़ा भूकंप कुछ देर में आ सकता है. ऐसी स्थिति में अपना सब काम छोड़कर तुरंत नजदीकी सुरक्षित स्थान तक पहुंचें. जब तब तक घर के अंदर रहें जब तक कि झटके बंद न हो जाए.

यह भी पढ़ेंः चुनावी साल में होगा बड़ा बदलाव! पायलट गुट ने खोला मोर्चा तो जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी रंधावा

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT