लाइव

Rajasthan Live News: बीजेपी के लिए मिशन-25 हुआ मुश्किल? 7 हॉट सीट पर होंगे चौंकाने वाले परिणाम!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Live News:केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में बताया कि राजस्थान में बीजेपी की सीटों में बहुत थोड़ी सी कटौती हो सकती है. उन्होंने बताया, "राजस्थान में बीजेपी की 1-2 सीटें कम हो सकती है."  

आज 04 मई, शनिवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:31 PM • 04 May 2024

    बेनीवाल, शेखावत और राहुल कस्वां में से कौन पहुंचेगा लोकसभा? फलोदी के भाव ने चौंकाया!

    राजस्थान में लोकसभा चुनाव (rajasthan loksabha election 2024) के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में अब राजस्थान की हॉट सीटों पर लोगों की निगाहें टिकी हैं कि वहां पर बीजेपी-कांग्रेस में से किसकी जीत होगी? इन सीटों पर अब फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta bazaar) के भाव भी सामने आ गए हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजस्थान की सबसे हॉट सीटों में से हनुमान बेनीवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और राहुल कस्वां की सीट पर फलोदी सट्टा बाजार क्या कह रहा है?

    बेनीवाल, शेखावत और राहुल कस्वां का फलोदी में क्या भाव चल रहा? यहां क्लिक कर जानें

  • 07:45 PM • 04 May 2024

    Lok Sabha Election: राजस्थान की 7 सीटों पर बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती

    इस बार राजस्थान की 7 सीटें ऐसी है, जहां हाल में चुने गए विधायक लोकसभा चुनाव लड़े थे. इसमें कांग्रेस से 4 विधायक, इंडिया गठबंधन के 2 विधायक और एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है. यहां क्लिक कर जानें इन सीटों का समीकरण

  • 07:24 PM • 04 May 2024

    लोकसभा चुनाव के बाद भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में होगा बड़ा फेरबदल?

    राजस्थान में लोकसभा चुनाव (rajasthan election 2024) के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब सभी को चुनावों के परिणाम का इंतजार है. इस बीच चर्चाएं हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान के मंत्रिमंडल (rajasthan cabinet) की तस्वीर बदल सकती है. भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन किया जा सकता है और कई बड़े नेताओं को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

    इस खबर के बारे में और जानने के लिए यहां क्लिक कर देखें वीडियो

  • 06:39 PM • 04 May 2024

    Dholpur: धौलपुर में मिले सियार के के बच्चें

    राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उप खंड के बसई नबाव गांव में सियार के 6 बच्चे मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. यहां क्लिक कर पढ़े पूरी खबर.

  • ADVERTISEMENT

  • 05:26 PM • 04 May 2024

    अमित शाह ने बताया राजस्थान में कितनी सीटें जीत रही है बीजेपी?

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह  (union minister amit shah) ने एक इंटरव्यू में बताया कि राजस्थान में बीजेपी की सीटों में बहुत थोड़ी सी कटौती हो सकती है. उन्होंने बताया, "राजस्थान में बीजेपी की 1-2 सीटें कम हो सकती है." 

    पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 04:05 PM • 04 May 2024

    Barmer: SP-कलेक्टर को बाड़मेर में क्यों बुलानी सर्वसमाज की पंचायत

    Barmer: राजस्थान में चर्चित और हॉट सीट बनी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (barmer jaisalmer loksabha seat) पर मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक कई इलाकों में आमने -सामने हो गए थे. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर तनाव का माहौल देखा जा रहा था. इसी को देखते हुए बाड़मेर पुलिस और प्रशासन ने 3 मई यानी आज सर्वसमाज और राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में बीजेपी -कांग्रेस के प्रतिनिधियों, समस्त समाज के प्रतिनिधि और मौजीज लोगों ने भाग लिया. 

    यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • ADVERTISEMENT

  • 02:53 PM • 04 May 2024

    Kirorilal Meena: बाबा को आया गुस्सा, अधिकारियों पर क्यों बरसे मंत्री?

    राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirorilal Meena) भ्रष्टाचार अधिकारियों पर बरसते नजर आ रहे हैं. उनका आरोप है कि मिलीभगत करके सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया है. इसी के चलते अलवर की एक जमीन की नीलामी को निरस्त कर दिया गया है. मीणा का आरोप है कि यह जमीन कौड़ियों के भाव बेच दी गई थी. उस जमीन को राज्य सरकार ने निरस्त कर दिया. दरअसल, यह पूरा मामला ईआरसीपी (ERCP) से जुड़ा हुआ है. यहां क्लिक कर देखें वीडियो.

  • 02:51 PM • 04 May 2024

    बाबूलाल खराड़ी ने आदिवासियों को ऐसा क्या कहा था कि मिल गई ये खतरनाक धमकी?

    राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी (babulal kharadi) को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें सोशल मीडिया पर यह धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने उनके इंस्टाग्राम पर कमेंट किया, "तू आदिवासियों को जबरदस्ती हिन्दू धर्म में घुसाने की कोशिश कर रहा है जो सही नहीं है." उन्हें यह जो धमकी मिली है उसमें आदिवासियों पर दिए गए उनके बयान का जिक्र है. दरअसल, बाबूलाल खराड़ी अक्सर अपने बयानों में कहते रहे हैं कि "आदिवासी समाज सनातन धर्म को मानने वाला हिंदू है."

    पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें

     

  • 02:33 PM • 04 May 2024

    Alwar: एक हाथ में पिस्तौल..दूसरे हाथ में फोन, घर में घुसकर महिला के साथ युवक ने किया रेप, फिर...'

    Alwar: अलवर में एक महिला से पिस्तौल की नोक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने खैरथल-तिजारा जिला पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नही आरोपी ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पूरी खबर यहां क्लिक करें.

  • 02:32 PM • 04 May 2024

    Barmer: रविंद्र भाटी के लिए मांग की गई Z+ सुरक्षा पर मिली 2 PSO सिक्योरिटी, क्या है दोनों में फर्क?

    Barmer: शिव विधायक और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अब उनकी सुरक्षा में 2 PSO तैनात होंगे. हालांकि राजपूत समाज उनको जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहा था. भाटी को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां जी जा रही थी. जिसके बाद से राजपूत समाज के लोगों ने सरकार से भाटी को जेड प्लस सुरक्षा की मांग की थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

  • 02:07 PM • 04 May 2024

    Video: Ravindra Singh Bhati की सुरक्षा को लेकर करणी समाज की बड़ी चेतावनी!

    राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. अब प्रदेशभर में उनके समर्थन में क्षत्रिय समाज के लोग सड़कों पर उतरने की चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. धौलपुर में करणी सेना ने भी मांग की है कि भाटी को सुरक्षा दी है. हालांकि भाटी को धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यहां क्लिक कर देखें करणी सेना के पदाधिकारियों ने क्या कहा?

  • 12:45 PM • 04 May 2024

    Bharatpur: भरतपुर लोकसभा सीट को लेकर क्या है जनता की राय? देखें

    राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. अब इंतजार चुनावी परिणाम का है. पूर्वी राजस्थान की सीट भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में इस बार बीजेपी के लिए राह आसान नही है. यहां क्लिक देखें क्या है भरतपुर सीट पर लोगों की राय?

  • 11:25 AM • 04 May 2024

    Rajasthan: गंगापुर सिटी जिले से बड़ी खबर. हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

    Rajasthan: गंगापुर सिटी जिले से बड़ी खबर.टोडाभीम में गोली मारकर हिस्ट्रीशीटर की हत्या, आपसी रंजीश के चलते हत्या को दिया अंजाम , Dysp मुरारी लाल मीना पहुँचे मौके पर. हिस्ट्रीशीटर उस्मान उर्फ अशु फकीर की मौत. रात करीब 2 बजे की घटना. बालाघाट थाने के रानोली गांव की है घटना. परिजन रात को करौली राजकीय चिकित्सालय ले गए, मृतक के खिलाफ कई थानों में चल रहे हैं मुकदमें.

  • 10:01 AM • 04 May 2024

    Tonk: टोंक में बड़ा हादसा, ट्रोले ने सवारियों से भरी ट्रेक्टर-ट्रोली को मारी टक्कर, 16 जख्मी

    Tonk: टोंक-सवाई माधोपुर एनएच 116 पर ट्रोले ने सवारियों से भरी ट्रेक्टर-ट्रोली को पीछे से मारी टक्कर, इस हादसे में ट्रोली सवार 16 लोग जख्मी हो गए. सभी लोग भात-भरकर अलीगढ़ से लौट रहे थे उनियारा, प्रात: लगभग 5बजे हुआ हादसा, डींग के बालाजी मंदिर मोड पर हुई घटना, घायलों को उपचार के लिये ले जाया गया उनियारा सीएचसी, 5 घायलों को लाया गया जिला मुख्यालय के अस्पताल, एक को गंभीर हालत में जयपुर किया गया रैफर

  • 09:15 AM • 04 May 2024

    Jaipur News: गहलोत सरकार के फैसला को सीएम भजनलाल ने पलटा

    Jaipur News: ERCP-PKC में जमीन घोटाला सामने आने के बाद अब भजनलाल सरकार ने सरकारी जमीन बिक्री पर रोक लगा दी, है. अब सरकार जमीन बेचकर ईआरसीपी योजना के लिए पैसा नहीं जुटाएगी. इसको लेकर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर इसे निरस्त करने की मांग की थी. 

  • 04:44 AM • 04 May 2024

    Rajasthan Live News: रविंद्र सिंह भाटी की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

    Rajasthan Live News: शिव विधायक और बाड़मेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. उन्हें जान से मारने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अब भाटी के साथ लोकसभा चुनाव पूरे होने तक दो पीएसओ सुरक्षा में तैनात रहेंगे. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT