Gehot के OSD लोकेश शर्मा के निशाने पर पायलट, कौन से ऐब का पर्दाफाश करना चाहते हैं ?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

On the target of Lokesh Sharma OSD of Gehot the pilot wants to expose what flaws

social share
google news

लोकेश शर्मा जी ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं सीएम गहलोत के रास्ते के हर कांटे को हटा देना चाहते हैं, फिर चाहे वो कांग्रेस का हो या फिर बीजेपी का। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अजमेर दौरा है, उससे पहले प्रदेश के सारे कांग्रेसी इस दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी मोदी के दौरे पर ट्वीट कर डाला। लोकेश शर्मा लिखते हैं कि अगर इसी तरह से मोदी जी हर जिले में सभा करने आएंगे तो मोदी जी आएंगे तो बीजेपी नेता तो बेरोज़गार ही हो जाएंगे। पहले ही साढ़े साल तक इन्होंने कुछ नहीं किय़ा और अब मोदी जी नहीं करने देंगे। लोकेश शर्मा अब अशोक गहलोत के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, उनके सियासी रास्तों में आने वाले कांटों को हटाकर रास्ता साफ कर रहे हैं। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

लोकेश शर्मा ही क्यों गहलोत गुट के कई ऐसे नेता हैं, जिन्हें सचिन पायलट फूटी आंख नहीं सुहाते हैं, रविवार को नागौर में ही कुछ ऐसा ही देखने को मिला, यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए नागौर जिले के मौलासर तहसील पहुंचने वाले थे, लेकिन उससे पहले सीएम साहब को खुश करने के लिए कुछ लोगों ने सीएम के स्वागत वाले पोस्टर लगाए, लेकिन उसमें सचिन पायलट मुर्दाबाद लिखकर पायलट के लिए अपनी नफरत को भी जगजाहिर कर दिया। इस किसान सम्मेलन में कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, मंत्री राजेंद्र सिंह यादव और विधायक महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी ये पूछने की जहमत नहीं उठाई कि सीएम के स्वागत वाले पोस्टर में सचिन का अपमान क्यों किया गया। अब आप ही बताइए कि मुंह में राम बगल में छुरी रखकर दिल्ली में कौन सी सुलह करवाई जा रही है 

 Lokesh Sharma ji is tweeting on tweeting that CM wants to remove every thorn in Gehlot’s path, whether it is of Congress or BJP. Prime Minister Narendra Modi’s visit to Ajmer on May 31, before that all the Congressmen of the state are giving their reaction on this visit. CM’s OSD Lokesh Sharma also tweeted on Modi’s visit. Lokesh Sharma writes that if in the same way Modi ji comes to hold meetings in every district, then BJP leaders will become unemployed. They did not do anything for the first year and a half and now Modi ji will not allow them to do so. Lokesh Sharma is now campaigning in favor of Ashok Gehlot, clearing the way by removing the thorns coming in his political path.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Why only Lokesh Sharma, there are many such leaders of the Gehlot group, whom Sachin Pilot does not like, something similar was seen in Nagaur on Sunday, where Chief Minister Ashok Gehlot reached Maulasar tehsil of Nagaur district to participate in the Kisan Sammelan. Were there, but before that some people put up posters welcoming the CM to please the CM, but also made their hatred for the pilot public by writing ‘Sachin Pilot Murdabad’. Congress in-charge Sukhjinder Singh Randhawa, State Congress Committee President Govind Singh Dotasara, former opposition leader Rameshwar Dudi, Minister Rajendra Singh Yadav and MLA Mahendra Chaudhary were also present in this Kisan Sammelan, but no one bothered to ask whether the CM Why was Sachin insulted in the welcome poster? Now you tell me what kind of reconciliation is being done in Delhi by keeping a knife next to Ram in the mouth.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT