BREAKING: हनुमानगढ़ में वायुसेना का विमान मिग-21 क्रैश, 3 की मौत, पायलट सुरक्षित

Gulam Nabi

ADVERTISEMENT

BREAKING: हनुमानगढ़ में वायुसेना का विमान मिग-21 क्रैश, 2 महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित
BREAKING: हनुमानगढ़ में वायुसेना का विमान मिग-21 क्रैश, 2 महिलाओं की मौत, पायलट सुरक्षित
social share
google news

BREAKING: हनुमानगढ़ में वायु सेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. यह हादसा बहलोलनगर गांव में हुआ है. जानकारी के अनुसार पायलट ने पैराशूट से कूदकर अपनी बचाई जान. दुर्घटना स्थल पर ग्रामीणों का हजूम उमड़ गया है. पीलीबंगा पुलिस मौके पर पहुंची है. विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के बाद SHO विजय मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहुत तेज धमाका हुआ और उसके बाद विमान घर पर गिर गया.

हादसे में 3 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक वायुसेना के मिग-21 ने सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ देर बाद ही यह क्रैश हो गया. हादसे में पायलट सुरक्षित निकलने में सफल रहा. विमान में एक ही पायलट लेफ्टिनेंट राहुल अरोड़ा रूटीन एक्सरसाइज पर थे. हनुमानगढ़ एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. और यह बहलोलनगर के इलाके में क्रैश हो गया.

3 लोगों की मौत, 3 घायल

एडिशनल एसपी जैसाराम बोस ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 3 घायल है. ग्रामीण रतिराम के मकान के ऊपर प्लेन गिरा है, बगल में मौजूद 2 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. सेना के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. सेना तकनीकी कारणों की जांच मे जुटी है कि प्लेन क्रैश की वजह से हुआ है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

परिजनों ने कहा- मुआवजा नहीं मिलता जब तक नहीं उठाएंगे शव

घटनास्थल पर परिजनों ने प्रशासन का विरोध जताया और कहा कि जब तक पीड़ितों को लिखित में मुआवजे की बात नहीं हो जाती तब तक शव को नहीं उठाएंगे. परिजनों ने कहा मौके पर वादे तो किए जाते हैं लेकिन बाद में सभी प्रशासनिक अधिकारी मना कर देते हैं. इस पर उपखंड अधिकारी ने कहा कागज लाइए मैं लिख कर देने को तैयार हूं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT