अपना राजस्थान

सीएम गहलोत ने किसानों के साथ की प्री-बजट मीटिंग, किसानों-युवाओं पर रहेगा फोकस

CM Gehlot Pre-Budget Meeting: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले बजट की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को जयपुर में किसानों के साथ बजट से पहले बैठक की. सीएम गहलोत ने कहा अब हर साल किसानों का बजट अलग पेश किया जाएगा. किसानों और युवाओं के लिए कहा कि युवाओं को, छात्रों को, बच्चों के लिए हम इस बार ये कोशिश करेंगे कि उनको प्रायोरिटी मिले. बजट के अंदर पर किसानों का बजट अलग पेश होगा, धीरे-धीरे किसानों में और जागृति आएगी. सरकार जब अलग बजट पेश कर रही है तो हमें किसान नए-नए सुझाव दें और उसी ढंग से हम लोग आगे बढ़ते जाएंगे.

सीएम ने कहा डेमोक्रेसी के अंदर सरकारों पर दबाव पड़ना जरूरी होता है, आलोचना भी होती है, कमियां बताई जाती हैं, हम उनका वेलकम करते हैं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आलोचना को बर्दाश्त नहीं करती.

इस दौरान सीएम गहलोत ने किसानों के कई सुझाव नोट किए. बैठक में मंत्री लालचंद कटारिया, महेश जोशी, मुरारीलाल मीणा शामिल रहे. बजट को लेकर सीएम गहलोत युवाओं, महिलाओं और कारोबारियों से भी सुझाव लेंगे. जनवरी के आखिर में बजट आने की संभावना है. विधानसभा सत्र की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र से अभिभाषण से होगी और उसके बाद बजट पेश किया जाएगा.

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फायरिंग, BSF ने किए दो घुसपैठियों के मंसूबे नाकाम

बता दें सीएम गहलोत ने 2022 में किसानों के लिए पहला बजट पेश किया था. इसमें किसानों के ऋण से लेकर बिजली कनेक्शन लाभ किसानों को दिया था. अब फिर से आने वाले नए बजट में सीएम ने किसानों से सलाह की है. पिछले बजट में किसानों के लिए कई योजनाएं लांच की गई थी.

कोटा में बनेगा राजस्थान का पहला अत्याधुनिक डिजिटल तारामंडल, विज्ञान समझना होगा आसान

इसके अलावा सीएम गहलोत ने कहा कि उनका यह बजट खास तौर से किसान और युवाओं को समर्पित रहेगा. बेरोजगार और किसानों की संख्याबल को देखते हुए सीएम गहलोत आगामी बजट पर काम कर रहे हैं. अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. इसे देखते हुए सीएम गहलोत युवा और किसान वर्ग को साधेंगे इसलिए सीएम का यह बजट किसान और युवाओं के हित में रह सकता है.

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें