अपना राजस्थान

जिस विवादित Tiger की रिहाई के लिए विदेशों तक छिड़ी बहस, उसने सलाखों के पीछे ली आखिरी सांस, जानें

तस्वीर: विशाल शर्मा.

राजस्थान के रणथंभौर के जंगल में उस्ताद उर्फ T-24 जिसकी बेखौफ चाल और स्वछंद अंदाज के पर्यावरण प्रेमी मुरीद थे. पर्यटन से जुड़े लोगों ने सैलानियों को उसे दिखाकर खूब पैसे बटोरे. उसके किस्से कहानियों से रोजी रोटी को पंख लगे. जिस कदर उसकी साइटिंग और मिजाज था उनसे कई एक्सपर्ट भी बने.

एक दिन उसे नरभक्षी नाम देकर जेल में डाल दिया गया. उस विश्व विख्यात राजस्थान के चर्चित टाइगर उस्ताद उर्फ T-24 ने अब दुनिया को अलविदा कह दिया है. पिछले कई वर्षो से बोन कैंसर से जंग लड़ रहे इस टाइगर ने बुधवार को आखिरी सांस ली.

दरअसल जो राजा की तरह जीता था और प्रकृति ने उसको उसी तरह मरने का हक दिया था, लेकिन उसे एक पिंजरे में आन पड़ा. उसने वहीं दम तोड़ दिया. दुनिया की वास्तविक पहचान रखने वाला उस्ताद जिसका हर कोई दीवाना था, लेकिन आदमखोर का तमगा मिलने के बाद उसे जेल में डाल दिया गया. उसको रिहा करने के लिए देश-दुनिया में प्रदर्शन भी हुए, लेकिन रिहाई की उम्मीद करते-करते वो अलविदा कह गया.

इसलिए आदमखोर कहा गया
आपको बता दें कि रणथंभौर में उस्ताद के हमले में चार लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद उसे आदमखोर मानकर उदयपुर बायोलॉजिकल पार्क में कैद कर दिया गया. वहां जाने के बाद भी उस्ताद लंबे समय तक खुंख्वार बना रहा. लेकिन बीमारी बढ़ने के साथ उसका गुस्सा कम होता गया.

दुनिया भर के टाइगर प्रेमी उस्ताद के पक्ष में खड़े हुए
इसके बाद पहली बार देखने को मिला कि दुनिया भर में टाइगर प्रेमी एकजुट हुए और उस्ताद उर्फ T-24 की रिहाई की आवाज उठी. देशभर में कई जगह प्रदर्शन और बाघ की आजादी की मांग उठी. विदेशों में भी उसके दीवानों के दुख की खबरें चर्चित रहीं. इसके बाद केंद्र सरकार का दबाव बढ़ा तो राजस्थान सरकार ने रिहाई के स्वांग रचे. फिर कमेटियां बनाईं, लेकिन जिन्होंने जेल का फैसला किया था वो रिहाई पर कैसे राजी होते और फिर यही घुटन उस्ताद की तकदीर बना दी गई.

उदयपुर के बॉयोलॉजिकल गार्डन में टाइगर टी-24 को कैद में ही जिंदगी गुजारनी पड़ी. बोन कैंसर की वजह से पिछले कई दिनों से उस्ताद को चलने और खड़ा होने में भी दिक्कत आ रही थीं. उसके इलाज के लिए जयपुर से मेडिकल टीम को भी भेजा गया. इलाज के लिए उसे कई बार ट्रेंकुलाइज कर बेहोश भी किया गया, लेकिन बुधवार को टाइगर उस्ताद-24 महज 18 साल की उम्र में वन्यजीव प्रेमियों को गमगीन करते हुए दम तोड़ दिया. जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया जहां वन्यजीव प्रेमी फफक-फफक कर रो पड़े. यह उस्ताद-24 ही था जिसने राजस्थान में वाइल्ड लाइफ को नई संजीवनी दी थी. जिसके दीदार के लिए देश-दुनिया से पर्यटक आते थे.

यह भी पढ़ें: चंबल किनारे वाइल्डलाइफ का मनोरम दृश्य, गुनगुनी धूप में मगरमच्छ, घड़ियाल और माइग्रेटरी बर्ड दिख रहे इस अंदाज में

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें