NEET Exam: डॉक्टर बनने का था सपना, लेकिन परीक्षा से एक रात पहले ही इस छात्र ने किया खौफनाक काम

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

parbhani crime news a girl killed bye her parents due to inter caste marriage crime story
या गावातील 19 वर्षीय तरूणीचे गावातील इतर जातीतील तरूणासोबत प्रेमसंबंध होते
social share
google news

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट-यूजी (Neet-UG) की परीक्षा आज 5 मई को हुई. देश के 557 शहरों के साथ ही विदेश में भी पेपर संचालित किए गए. लेकिन राजस्थान के भरतपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने एग्जाम से एक दिन पहले ही आत्महत्या (Suicide) कर ली. 4 मई शनिवार को विद्यार्थी ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक लखनपुर थाना इलाके के गांव नगला मिर्चुआ का है.

इस गांव का रहने वाला 18 वर्षीय मनीष कुमार भरतपुर शहर में किराए के कमरे में अपने भाई के साथ रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पिछले दो साल से तैयारी कर रहा मनीष एक बार असफल हो चुका है.

 

 

पिछली बार असफल होने के चलते मनीष काफी दबाव में था. वहीं, 4 मई को देर शाम जब उसका बड़ा भाई बाजार से लौटा था तो देखा की उसका छोटा भाई मनीष कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. जिसके बाद मनीष को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT