Delhi Weather Update: दिल्ली में घना कोहरा, बढ़ती ठंड और खराब एयर क्वालिटी का ट्रिपल अटैक, कई इलाकों में AQI 400 पार, जानें आज का मौसम
Delhi weather update: दिल्ली में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड और जहरीली हवा ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. राजधानी के आधे से ज्यादा इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है, वहीं मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. जानें 19 दिसंबर के मौसम का पूरा हाल, विजिबिलिटी, एयर क्वालिटी और आने वाले दिनों का अपडेट.

दिल्ली-NCR के लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. यहां मौसम ने लोगों को धुंध, ठंड और खराब हवा से घेर रखा है और दिन-प्रतिदन यह बढ़ता ही जा रहा है. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं और कमजोर धूप की वजह से ठंड अब अपने चरम की ओर बढ़ रही है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पॉल्यूशन इतना बढ़ गया है कि वहां की हवा जहरीली हो रही है और AQI 400 के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही घना कोहरा और खराब एयर क्वालिटी के साथ रहने वाला है. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.
19 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी 19 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम दिल्ली, उत्तर दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा समेत पूरी दिल्ली और NCR क्षेत्र में सुबह के समय घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए की संभावना जताई गई है और विजिबिलिटी भी 50 से 200 मीटर तक गिर सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि घने कोहरा होने की वजह से सड़क, रेल और हवा यात्रा भी प्रभावित हो सकती है. वहीं एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से बुजुर्ग, बच्चे और सांस के मरीजों को सावधानी बरतने की भी बात कही गई है.
यह भी पढ़ें...
आने वाले दिनों का कैसा रहेगा हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव तो नहीं होगा, लेकिन ठंड अपने चरम पर ही रहेगी. वहीं दिन के समय धूप निकलने से लोगों को राहत मिल सकती है, लेकिन खराब एयर क्वालिटी लोगों को परेशान कर सकती है. विभाग ने यह भी कहा है कि आने वाले 20, 21 और 22 दिसंबर की सुबह भी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं कमजोर हवाओं की वजह से प्रदूषण से तुरंत राहत मिलने के कोई आसार भी नहीं दिख रहे है.
दिल्ली के इन इलाकों का AQI 400 पार
- आनंद विहार- 444
- विवेक विहार- 444
- मुंडका- 430
- पंजाबी बाग- 427
- आर.के.पुरम- 426
- सिरी फोर्ट- 423
- वजीरपुर- 420
- पटपड़गंज- 417
- जहांगीरपुरी- 415
- रोहिणी- 413
- द्वारका सेक्टर-8- 411
- आईटीओ- 411
- अशोक विहार- 408
- ओखला फेज-2- 406
- बवाना- 404










