गहलोत बोले- सड़कों पर लाकर वीरांगनाओं की बेइज्जती कर रही बीजेपी, शहीदों के घर जाने का जिक्र कर ये कहा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीरांगनाओं की मांग को लेकर रविवार को कहा कि ऐसी राजनीति हमारे प्रदेश को देश के अंदर बदनाम करती है. ये जो आज वीरांगनाओं को सड़कों पर ला रहे हैं वो उनकी बेइज्जती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के वक्त जब मैं मुख्यमंत्री था उस दौरान खुद राजस्थान के सीकर, चूरू, झुंझुनू, नागौर, बाड़मेर में 56 शहीदों के घर गया और उनके घरवालों को पैकेज दिया. यदि कोई वीरांगना गर्भवती थी तो उसके बच्चे के लिए नौकरी और शहीद के माता-पिता को भी सहायता दी.

सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि 4 साल तक ये लोग कहां थे. ये मांग बहुत ही बेहूदा है. अगर सरकार इनकी मांग मान भी ले तो प्रदेश की सैकड़ों अन्य वीरांगनाएं अपने बच्चों के लिए नौकरी की मांग करेगी. गौरतलब है कि सीकर में चल रहे शेखावटी महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.

यह भी पढ़ेंः ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री को दिया खुला चैलेंज, बोले- ना आपको और ना ही आपके बेटे को विधायक बनने दूंगा

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में कलाकारों को बढ़ावा देने की योजनाओं पर भी सीएम गहलोत ने बोला है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पहले राजस्थान से 200 बच्चे विदेश में पढ़ने जाते थे. अब उस संख्या को बढ़ाकर 500 कर दिया गया है जिनके विदेश आने-जाने, रहने-खाने और फीस का खर्चा सरकार उठाएगी.

सीकर को संभाग बनाने की मांग पर यह बोले गहलोत
सीकर को संभाग बनाने के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल यहां खड़े हैं. मैंने इनसे कहा है कि थोड़ा इंतजार करिए. अभी रामलुभाया कमेटी बनी हुई है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने किया गहलोत पर वार, बोले- अन्यायकारी और अत्याचारी हो गई है राज्य सरकार

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT