हनुमानगढ़: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, जेठ-जेठानी समेत कई लोगों पर हत्या का मामला दर्ज

Gulam Nabi

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Hanumangarh news: हनुमानगढ़ में विवहिता की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार वार्ड 46 की जयप्रकाश कॉलोनी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है. फिलहाल पुलिस ने पीहर पक्ष की और से मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. मामले में मृतका की बहन मंजू और भाई ने आरोप लगाया कि उनकी बहन अन्जू रानी की शादी महेन्द्र कुमार शाक्य से 12 साल पहले हुई थी. अन्जू का पति महेन्द्र सीधासाधा है. अन्जू का जेठ रिंकू व जेठानी सुनीता ही महेन्द्र व अन्जू की सम्पति को हड़पने चाहते थे. इसी रंजिशवश काफी समय से दोनों दामाद महेन्द्र व अन्जू को मानसिक व शारीरिक रूप से टार्चर और मारपीट करते थे.

बताया गया कि रिंकू व सुनीता मृतका अन्जू को अपने पीहर से रुपए लाने की बात कहते थे. इस पर पीहर पक्ष ने कई बार में बेटी को लाखों रुपए भी दिए हैं. इसके बाद भी मृतका को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान किया जाता था. इसको लेकर कई बार समाज के लोगों ने समझाइश भी की.

वहीं पीहर वालों ने बताया कि शनिवार सुबह अन्जू ने करीब 9.30 फोन कर बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे नीरज, रिंकू, सुनीता, जीनू, मामी व मासी सास के लडके ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. नीरज उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गया है, वे उसे जान से मारने पर उतारू हैं और कभी भी जान से मार सकते हैं. इतना सुनकर वे वहां से रवाना हो गए. लेकिन जब तक वे पहुंचते उनकी बहन मर चुकी थी. मृतका अंजू के भाई राकेश ने कहा कि उनकी बहन की मौत की सूचना भी पड़ोसियों ने दी थी और उनके घर से कोई भी अस्पताल नहीं पहुंचा. वह मांग करते हैं कि जो आरोपी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

वहीं इस मामले में महिला पुलिस थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच सीओ सिटी रमेश चन्द्र माचरा कर रहे हैं. सीओ सिटी रमेश माचरा के अनुसार मृतका के पीहर पक्ष द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच कर जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें: नागौर: प्रेमिका के कुल्हाड़ी से शरीर के कई टुकड़े बनाकर कुएं में फेंके, आरोप- शादी का बना रही थी दबाव महिला

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT