Valentine’s Day: पढ़ाई के दौरान सारा को दिल दे बैठे पायलट, अब्दुल्ला परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

ललित यादव

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Sachin Pilot Love Story: राजस्थान में सचिन पायलट का सियासी दांव कितना सफल रहा या नहीं यह नहीं कहा जा सकता है. लेकिन सचिन पायलट की लव लाइफ भी एक फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. एक समय के बाद सचिन अपनी लव लाइफ में पास हो गए. सचिन की लाइफ में राजनीति ओहदा हो या प्यार दोनों को पाने के लिए सचिन ने संघर्ष किया. उन्हें यह आसानी से नहीं मिला. सचिन को इसके लिए संघर्ष करना पड़ा. आज वैलेनटाइन है इसी मौके पर आपको कांग्रेस के मोस्ट पॉपुलर युवा नेता सचिन पायलट की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. कि कैसे सचिन को पढ़ाई के दौरान एक सीएम के बेटी से प्यार हुआ और वह उनसे शादी की जिद पर अड़ गए. लड़की के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे लेकिन सचिन ने उनके खिलाफ जाकर सीएम की बेटी से शादी की. आइए आपको पूरा किस्सा बताते हैं.

दिल्ली से की पढ़ाई पूरी
सचिन पायलट ने दिल्ली के एयरफोर्स बाल भारती स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद सचिन ने करीब 2 साल तक गुरुग्राम में प्राइवेट जॉब भी की. उसके बाद वह आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए लंदन चले गए. सचिन ने MBA करने के लिए लंदन स्थित पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. वहां सचिन की मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई, जो जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन है.

लंदन में एमबीएम की पढ़ाई के दौरान सारा से हुई दोस्ती
सचिन और सारा के बीच लंदन में दोस्ती बढ़ती चली गई और यह कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. सचिन पढ़ाई पूरी कर दिल्ली लौट आए. लेकिन सारा लंदन में ही रूकी थी. इस बीच दोनों की मुलाकाते कम होने लगी. लेकिन दोनों के बीच प्यार और बढ़ता चला गया. दोनों एक-दूसरे से दूर नहीं रह पा रहे थे, इसलिए फोन और ईमेल से बातें करते थे. फिर एक वक्त बाद सचिन और सारा ने हिम्मत जुटाकर घर पर अपनी शादी की बात रखी. लेकिन शादी के बीच में मजहब की खाई आ गई. सारा मुस्लिम परिवार से आती हैं और सचिन हिंदू परिवार से हैं. इसलिए सारा की फैमली इस शादी के खिलाफ थी. वह सचिन के साथ सारा की शादी को लेकर खुश नहीं थे. सारा के परिजन नहीं चाहते थे कि सचिन की शादी सारा के साथ हो. दूसरी तरफ सचिन सफल भी नहीं हुए थे. अभी इनकी सिर्फ पढ़ाई ही पूरी हुई थी. वह कामयाब नहीं हुए थे.

ADVERTISEMENT

2004 में सारा के परिवार के खिलाफ जाकर सारा से रचाई शादी
सचिन पायलट ने किसी की परवाह करे बैगर 15 जनवरी 2004 को सारा से शादी कर ली. शादी में सिर्फ सचिन पायलट का परिवार शामिल हुआ. अब्दुल्ला परिवार की तरफ से कोई भी शादी में नहीं आया. इसके बाद सचिन 26 साल की उम्र में पहली बार अजमेर से 2009 में सांसद चुने गए. कहा जाता है जब सचिन राजनीति में कामयाब हो गए तब अब्दुल्ला परिवार ने इस रिश्ते को अपना लिया. सचिन और सारा के एक बेटा-बेटी है.

अब राजस्थान में सचिन सबसे पॉपुलर
सचिन ने 2009 में राजनीति में कदम रखा. उसके बाद वह राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ा और साल 2013 में राजस्थान पीसीसी चीफ बने. 2018 में वह राजस्थान के उपमुख्यमंत्री भी रहे. लेकिन सियासी दांवपेच के चलते उन्हें अपनी डिप्टी सीएम की कुर्सी गंवानी पड़ी. राजस्थान में सचिन की पॉपुलरिटी इतनी ज्यादा है कि जब वह सड़क से निकलते हैं तो लाखों लोग उनके झलक पाने के लिए सड़क पर आ जाते हैं.

ADVERTISEMENT

वे लोक कहावतें जिनकी वजह से कभी गरमा गई थी राजस्थान की राजनीति, जानें उनकी कहानी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT