Lok Sabha Election: अजमेर के पोलिंग बूथ पर हुई बड़ी गड़बड़ी, अब 2 मई को फिर से होगा मतदान
राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ था. लेकिन आगामी 2 मई को पुर्नमतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं.
ADVERTISEMENT
राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ था. लेकिन आगामी 2 मई को पुर्नमतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं.
राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ था. लेकिन आगामी 2 मई को एक बार फिर मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने अजमेर (Ajmer) लोकसभा क्षेत्र में नान्दसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान के लिए निर्देश जारी किए हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. बता दें कि अजमेर सीट पर मुकाबला बीजेपी (BJP) ने वर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी और कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के बीच है. कुछ गड़बड़ियों के चलते फिर से मतदान कराने का आदेश किया है.
जानकारी के मुताबिक यहां जरूरी दस्तावेजों का बैग गायब हुआ था. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने पोलिंग पार्टी के चार सदस्यों को जिम्मेदार मानते हुए सस्पेंड कर दिया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर दोबारा मतदान गुरुवार 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. निर्वाचन विभाग ने आयोग के निर्देशानुसार पुनर्मतदान की सभी तैयारियां भी कर ली हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT