अपना राजस्थान

राजस्थान: पाली में होगी राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी, देश का सबसे बड़ा अस्थायी स्टेडियम बनकर तैयार

तस्वीरः भारत भूषण जोशी

Pali News: नए साल के मौके पर राजस्थान का पाली इतिहास रचेगा. 66 साल बाद राज्य को स्काउट गाइड के सबसे बड़े इंवेट जंबूरी की मेजबानी मिली है. जिसके चलते पाली में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी होनी है. जिले के रोहट पंचायत समिति के गांव निम्बली में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होगी. इसके लिए खास तौर पर एक अस्थायी गांव तैयार किया गया है. जिसमें 35 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक, चितोड़ दुर्ग, ग्रामीण झोपड़ी समेत पूरा स्टेडियम बेहद ही आकर्षक तौर पर तैयार किया गया है.

यह स्टेडियम रीको की 220 हेक्टेयर भूमि पर तैयार हो रहा है. यह देश की अब तक की 17 जम्बूरी में सबसे बड़ी जंबूरी होगी. जिसमें देशभर से ही नहीं बल्कि एशियाई देशों से भी लोग हिस्सा ले सकते है. यहां करीब 3500 टेंट होंगे. हर टेंट के लिए करीब 1200 वर्ग मीटर की जगह तय की गई. स्काउट-गाइड में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति इस टेंट में रह सकेंगे. देशभर के 35 हजार स्काउट गाइड पाली के निंबली गांव में आएंगे। सरकार भी इस इवेंट को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है।

इस इवेंट को बेहद आकर्षक और यादगार बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. अलग-अलग गेट पर देश के सभी 28 राज्यों और राजस्थान के सभी 33 जिलों के नाम लिखे हुए हैं. इवेंट इसलिए भी खास है, क्योंकि इस दौरान बहुत कुछ होगा, जो इससे पहली कभी किसी जंबूरी में नहीं हुआ. यहां हिस्सा लेने वाले स्काउट-गाइड स्काई साइकिलिंग और पैराग्लाइडिंग करेंगे. वहीं, इंडियन एयरफोर्स के विमान करतब दिखाएंगे और बीएसएफ के जवानों की ओर से ऊंटों पर टैटू शो भी होगा. इस इवेंट के दौरान स्टेडियम में दो बाजार भी सजेंगे. जिसमें 80 दुकानों पर सब्जियां, फल, राजस्थानी ड्रेसज, खादी, हैंडीक्राफ्ट, मिट्टी के बर्तन के अलावा 7 रेस्टोरेंट भी होंगे.

यह भी पढ़ेंः पैलेस ऑन व्हील ट्रेन में शाही अंदाज में मनाया जश्न, देशी-विदेशी यात्रियों ने उठाया लुत्फ

धौली मीणा की शादी उनके पिता दिया था इतना दहेज, जानकर रह जाएंगे दंग 2 करोड़ की घूस मामले में दिव्या मित्तल को जमानत, लेकिन बढ़ गई मुसीबत, जानें राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग