RSMMB REET MAINS: REET परीक्षा के लिए बोर्ड ने शॉर्ट विज्ञप्ति जारी कर दी है. राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे. परीक्षा का आयोजन 25 से 28 फरवरी को होगा. परीक्षा तिथि में करीब 20 दिनों का बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होनी थी.
सरकार ने रीट सेकंड लेवल में 1500 पदों का इजाफा किया है. अब रीट मेन्स परीक्षा 48000 पदों पर होगी. शॉर्ट विज्ञप्ति में टीएसपी और नॉन टीएसपी पदों की विषयानुसार पूरी जानकारी दी गई है. इनमें 41982 पद नॉन टीएसपी और 6108 पद टीएसपी के लिए रिजर्व किए गए हैं. साथ ही 4500 पदों पर विशेष शिक्षक भर्ती किए जाएंगे.
भर्ती परीक्षा की विस्तृत जानकारी विज्ञप्ति में दी गई है. प्रदेश के करीब 8 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे और वह विज्ञप्ति का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. अभ्यर्थी SSI ID के माध्यम से लेवर-1 और और लेवर-2 के विषयानुसार फॉर्म भर सकते हैं. जिलेवार पदों का विवरण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा.
रीट विज्ञप्ति की आने की जानकारी बुधवार को उपेन यादव ने ट्वीट कर दी थी, जिसके बाद शाम को बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर दी. साथ लेवर-2 के पदों के बढ़ोतरी की जानकारी भी शेयर की गई थी. अब बोर्ड ने लेवर-2 के 1500 पदों में इजाफा किया है. हालांकि पहले लेवर-2 के 6000 पद कम कर दिए थे. जिसके बाद अभ्यर्थी काफी नाराज थे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के तीनों बागी नेताओं को अभी नहीं मिली क्लीन चिट- केसी वेणुगोपाल
4 Comments
Comments are closed.