भरतपुर के होटल में करवाया जा रहा था धर्मांतरण! मौके पर पहुंचे VHP कार्यकर्ता तो जमकर हो गया हंगामा

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

भरतपुर के होटल में करवाया जा रहा था धर्मांतरण! मौके पर पहुंचे VHP कार्यकर्ता तो जमकर हो गया हंगामा
भरतपुर के होटल में करवाया जा रहा था धर्मांतरण! मौके पर पहुंचे VHP कार्यकर्ता तो जमकर हो गया हंगामा
social share
google news

Case of religious conversion in Bharatpur: राजस्थान (rajasthan news) के भरतपुर में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है. रविवार को एक होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आरोप है कि यहां पर ईसाई मिशनरी के कुछ कार्यकर्ता हिंदू लोगों को धर्म परिवर्तन करवाने का काम कर रहे थे. इस सूचना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिलाओं समेत करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया जिनसे अब पूछताछ की जा रही है.

पूरा मामला अटलबंध थाना इलाके में स्थित एक होटल का है जहां ईसाई मिशनरी के कुछ कार्यकर्ता हिंदू लोगों का धर्म परिवर्तन कर रहे थे. आरोप है कि ये लोग हिंदू समुदाय के लोगों को लोग लालच दे रहे थे कि “यदि आप ऐसा ही बनते हैं तो आपके दुख दर्द दूर हो जाएंगे और आपको रुपए मिलेंगे. हिंदू भगवानों में कुछ नहीं रखा है.”

जांच के बाद खुलासा करेगी पुलिस

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था या फिर लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही थी. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने कैमरे के सामने पक्ष रखने से मना कर दिया और कहा कि जांच के बाद ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं जिनमें देखा जा सकता है कि जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता धर्म परिवर्तन करवा रहे लोगों का विरोध करते हैं तो उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की जाती है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः पायलट ने केंद्र की सरकार को लिया आड़े हाथ, पाकिस्तान से सबक लेने का किया इशारा!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT