बूंदीः समोसा सेंटर पर काम में लिए जा रहे थे 6 घरेलू सिलेंडर, रसद विभाग ने किए जब्त

भवानी सिंह

• 10:57 AM • 12 Jan 2023

Bundi News: जोधपुर में सिलेंडर ब्लास्ट के मामले के बाद रसद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. बूंदी में रसद विभाग ने एक ही स्थान पर 6 घरेलू सिलेंडर को सीज किया. जानकारी के मुताबित समोसा सेंटर पर घरेलू सिलेंडर काम में लिया जा रहा था. सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची […]

Rajasthantak
follow google news

Bundi News: जोधपुर में सिलेंडर ब्लास्ट के मामले के बाद रसद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. बूंदी में रसद विभाग ने एक ही स्थान पर 6 घरेलू सिलेंडर को सीज किया. जानकारी के मुताबित समोसा सेंटर पर घरेलू सिलेंडर काम में लिया जा रहा था. सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर समेत भट्टी को भी जब्त कर लिया गया.

यह भी पढ़ें...

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडरों का दुकानों-होटलों आदि में व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है. यह गैर-कानूनी है. जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिले में अब तक 25 गैस सिलेंडरों को जब्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है. साथ ही संबंधित दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ड्यूटी के दौरान ASI शंभू दयाल की चाकू गोदकर हत्या, केजरीवाल ने 1 करोड़ मुआवजे का किया ऐलान

    follow google newsfollow whatsapp