Kota: मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET-UG यूजी आज, राजस्थान के 24 शहरों में होगी परीक्षा

चेतन गुर्जर

05 May 2024 (अपडेटेड: May 5 2024 12:53 PM)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी आज रविवार 5 मई को होगी. दोपहर 2 से शाम 5ः20 बजे तक पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी.

Rajasthantak
follow google news

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) आज रविवार 5 मई को होगी. दोपहर 2 से शाम 5ः20 बजे तक पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी. इसके लिए देशभर में 557 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल नीट परीक्षा में 24 लाख 6 हजार विद्यार्थी रजिस्टर्ड है. एनटीए के जोनल कॉर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा राजस्थान के 24 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. जहां 1 लाख 97 हजार परीक्षार्थी पेपर देंगे.

यह भी पढ़ें...

राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, बीकानेर, बांसवाडा, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाडमेर, बारां, झुंझनू, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, पाली, नागौर, चुरू, दौसा, धौलपुर और करौली के परीक्षा केंद्र शामिल हैं. 

 

 

बता दें कि कोचिंग नगरी कोटा में इस वर्ष 56 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां 28 हजार परीक्षार्थी पेपर देंगे. पिछले साल कोटा में 44 सेंटर थे, जो इस बार 20 फीसदी बढ़ गए हैं.

एनटीए ने नीट-यूजी के पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया है. यह परीक्षा हिंदी, इंग्लिश सहित 14 भाषाओं में होगी. प्रवेश परीक्षा में कुल 720 अंकों के पेपर में फिजिक्स, केमिस्टी, जूलॉजी व बॉटनी चारों विषयों में दो सेक्शन में एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे.  

    follow google newsfollow whatsapp