भरतपुर: SBI बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, देखें

Suresh Foujdar

• 07:46 AM • 19 Feb 2023

Bharatpur: भरतपुर में देर रात कुछ अज्ञात बदमाश एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. घटना रूपवास कस्बे की है, जहां रेलवे […]

Rajasthantak
follow google news

Bharatpur: भरतपुर में देर रात कुछ अज्ञात बदमाश एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

घटना रूपवास कस्बे की है, जहां रेलवे फाटक के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम स्थित है. जो सीसीटीवी कैमरा सामने आए हैं. उनमें देखा जा सकता है कि कुछ अज्ञात चोर एटीएम के अंदर घुसते हैं. ऑफर को काट कर ले जाते हैं. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची है. पुलिस गहनता से इस मामले की जांच कर रही है और कोशिश की जा रही है कि चोरों की पहचान कर जल्दी गिरफ्तार किया जा सके.

गौरतलब है कि हाल ही में एटीएम से चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं. एटीएम उखाड़ ले जाने की घटना जहां घटित हुई है. वहां से धौलपुर आगरा की सीमा भी लगती है. इसलिए पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है. एएसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर उखाड़ ले गए. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों के पहचान के प्रयास कर जल्दी ही गिरफ्तारी की जाएगी.

कोटा: चलती ट्रेन के टॉयलेट में मजदूर ने लगाई फांसी, दूसरी ट्रेन की टिकट लेकर कर रहा था यात्रा

    follow google newsfollow whatsapp